छत्तीसगढ़ न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती सम्बंधित 3 नई खबरें आज आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं। 1- आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 12 से 26 अगस्त 2024 तक आवेदन, 2- आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 22 अगस्त तक आवदेन, 3- आंगन बाड़ी सहायिका रिक्त पदों के लिए आवेदन 06 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक,
तो इस तरह छत्तीसगढ़ के 3 अलग-अलग जगहों के लिए आंगन बाड़ी सहायिका के रिक्त पद भर्ती सम्बंधित खबरें सामने आ रही है जो कि आगे विस्तार से जानकारियां साझा कर रहे हैं। तो पूरी खबर के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा। Chhattisgarh aanganbadi sahayika bhrti news today.
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 26 अगस्त तक मंगाए गए आवेदन
रायगढ़ : एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरदादर क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 48 रायगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद रिक्त होने से उक्त पद की पूर्ति हेतु 12 से 26 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का जानकारी परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।
आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर : जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 22 अगस्त तक आवदेनकि आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र बकावंड मांझीपारा, पाहुरबेल लल्लुगुड़ा, पाहुरबेल हिरलागुड़ा, भिरलिंगा स्कूलपारा, छोटेदेवड़ा-2 बीजागुड़ा और बोरीगांव काटाछेपड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी।
वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत सानदवड़ा टुहटीदेवड़ा और बडेजिराखाल के टेम्पल कोमार में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर पूर्ति की जाएगी। उक्त भर्ती सम्बंधी विस्तृत जानकारी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खम्हरिया 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु प्रावधिक सूची जारी कर दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 06 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10:00 से 5:30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स
● महतारी वंदन योजना के पैसे बैंक खातों पर आना शुरू..
● छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”