छत्तीसगढ़ कब मिलेगा नया राशनकार्ड 2024? उपमुख्यमंत्री ने नया राशनकार्ड वितरण का किया शुभारंभ, महतारी वंदन योजना पहला क़िस्त पैसा.. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Cg New Ration card 2024 : छत्तीसगढ़ नया राशनकार्ड 2024, छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का नगरीकरण का काम जारी है, सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 15 मार्च 2024 तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी ओर लोगों को नया राशन कार्ड भी मिलना शुरू हो गया है, उपमुख्यमंत्री अरुण साव नया राशनकार्ड 2024 वितरण का कार्यक्रम को शुभारंभ कीये है। आज हम जानेंगे कि नया राशन कार्ड आप लोगों को कब तक मिल सकता है, नया राशन कार्ड का डिजाइन कैसा है। महतारी वंदन योजना पहला क़िस्त भुगतान को लेकर भी जानकारी आ रही है। 

नया राशन कार्ड से 1 मार्च से मिलेगा खाद्यान्न

उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने बिलासपुर में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। आज वितरित नए राशन कार्ड से 1 मार्च से उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न मिलेगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बिलासपुर शहर सहित तखतपुर एवं बिल्हा विकासखंड के 50 से अधिक महिला हितग्राहियों को नए राशन कार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दीं।

8 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त का पैसा मिलेगा

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि आगामी 8 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जब से नई सरकार बनी है, तब से मोदी जी की गारण्टी के अनुरूप जनहित में बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। नई सरकार के गठन के 13 दिन बाद हमने 25 दिसम्बर को किए गए वादे के अनुरूप 3716 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाली। In Chhattisgarh, the amount of the first installment under Mahtari Vandan Yojana will be deposited in the accounts of women on March 8.

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना इस जिले के 3302 हितग्राहियों को मिला लाभ, Chhattisgarh pm aawas yojana

उपमुख्यमंत्री ने कहा इन योजनाओं से लोगों की आमदनी बढ़ी है और उनके जीवन स्तर में बदलाव परिलक्षित हो रहा है। बिलासपुर के कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद थे।

नया राशनकार्ड 2024 का डिजाइन कैसा है ? 

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में पांच लाख 38 हजार 311 राशन कार्ड हैं। इनमें से अब तक चार लाख 55 हजार कार्ड नवीनीकृत हो चुके हैं। वहां कुल राशन कार्ड के 85 प्रतिशत का नवीनीकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने बचे हुए हितग्राहियों को मौका देते हुए आगामी 15 मार्च तक राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी है। Giving a chance to the remaining beneficiaries, the Chhattisgarh government has extended the date of ration card renewal till March 15.

नया राशनकार्ड 2024 के मुख पृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के फोटो हैं। कार्ड में वन नेशन वन राशन कार्ड, ईपॉश मशीन, लोक सेवा गारण्टी-2011, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फोर्टिफाईड चावल, शिकायत एवं निवारण संबंधी जानकारी शामिल हैं। How is the design of Chhattisgarh new ration card 2024?

छत्तीसगढ़ कब मिलेगा नया राशनकार्ड 2024

अब जानते हैं आपको कब तक मिल सकता है नया राशनकार्ड 2024 तो देखिए जैसे कि अभी राशन कार्डों का नवीनीकरण का काम जारी है और अभी सरकार ने 15 मार्च तक राशन कार्ड का नवीनीकरण करने का तिथि को बढ़ाया है। बताया जा रहा है सभी राशन कार्डों का नवीनीकरण के बाद हितग्राहियों को नया राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में नया राशनकार्ड 2024 का वितरण मार्च-अप्रैल में उचित मूल्य की राशन दुकान से होने का अनुमान है। After renewal of all the ration cards, new ration cards will be distributed to the beneficiaries. In Chhattisgarh, the new ration card 2024 is expected to be distributed from fair price ration shops in March-April.

इसे भी पढ़ें -  देखें वीडियो Cm ने कहा धान खरीदी 917 रु अंतर की राशि किसानों को एकमुश्त भुगतान जल्द.. समर्थन मूल्य पैसा 48 घण्टे में.. 

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :

इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..

देखिये अपना नाम, महतारी वंदन योजना लिस्ट जारी.. इस लिस्ट में जिसका नाम होगा उसी को मिलेगा 12 हजार सालाना

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!