छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना, 3 नई खबर पढ़ें विस्तार से..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

प्रधानमंत्री आवास योजना न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित तीन नई खबरें सामने निकल कर आ रही है जो की खबर आज हम आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं। अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही है या फिर होने वाले हैं तो यह खबर आप लोगों के लिए खास हो सकता है। chhattisgarh me pm awas yojana related news. 

1. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को दें सर्वोच्च प्राथमिकता – सीईओ श्री आलोक

2. प्रधानमंत्री आवास योजना ने जीवन में लाई खुशियों की नई रोशनी

3. राजस्व मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों को दें सर्वोच्च प्राथमिकता – सीईओ श्री आलोक

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। 

सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पूर्णता हेतु शेष रह गए जिले में कुल अपूर्ण 3782 आवासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही उसे पूरा कराने के निर्देश दिए। 

अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक ने बताया कि जिले को कुल 73 हजार 266 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत 94 फीसदी से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 69 हजार 484 हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कर पक्का मकान उपलब्ध कराया गया है। सीईओ श्री एस. आलोक ने नोडल अधिकारी सहित जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकासखण्ड समन्वयक और तकनीकी सहायकों को लगातार हितग्राहियों से संपर्क स्थापित कर अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला एवं जनपद स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटियों के विवाह के लिए 50 हजार रुपए तक का अनुदान सहायता राशि जाने विस्तार से..

प्रधानमंत्री आवास योजना ने जीवन में लाई खुशियों की नई रोशनी

महासमुंद : जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चरौदा के निवासी श्री सदाराम कमार ने पीएम जन मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अपना खुद का पक्का मकान प्राप्त किया, जिससे उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लौट आई है।

सदाराम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने परिवार के साथ एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे। उनके लिए एक सुरक्षित और स्थिर आवास का सपना देखना मुश्किल था। जीवन की इस कठिनाई के बावजूद, उन्होंने कभी भी अपने सपनों को नहीं छोड़ा और सही अवसर का इंतजार करते रहे।

लगभग चार महीने में आवास पूर्ण

उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा प्राप्त हुई। उन्होंने ग्राम पंचायत की सहायता से प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरा और कुछ ही दिन बाद उन्हें पीएम आवास के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई। इसके बाद, उन्होंने आवास का निर्माण कार्य शुरू करवाया और लगभग चार महीने में उनका आवास पूर्ण हो गया।

अब वे इस आवास में खुशी-खुशी अपना जीवन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह आवास न केवल उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित आश्रय है, बल्कि उनके जीवन में एक नई उम्मीद और खुशियों की मुस्कान भी लेकर आया है। सदाराम ने इस योजना हेतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

राजस्व मंत्री ने पीएम आवास के हितग्राही को कराया गृह प्रवेश

रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सकरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही को नवनिर्मित आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुंदर मकान बनाने पर गिरजाशंकर एवं उसके परिवार को शुभकामनायें दी। 

इसे भी पढ़ें -  पीएम आवास योजना को कार्ययोजना बनाकर तेजी से पूर्ण किया जाए : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

उन्होंने नवनिर्मित मकान के आंगन में कटहल और अमरुद के पेड़ लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल एक लाख बीस हजार रुपये मिले

पेशे से राज मिस्त्री हितग्राही गिरजाशंकर ने बताया कि पहले कच्चा मकान था। जिसमें कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता था। पक्का मकान का सपना था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसी बीच वर्ष 2020- 21 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ। पहली किश्त मिलने पर मकान बनाना शुरू किया तीन किश्त में कुल एक लाख बीस हजार रुपये मिले। 

उन्होंने बताया कि कुछ अपना पैसा लगाकर घर को थोड़ा बड़ा बना लिया। गिरजाशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती बुद्धेश्वरी वर्मा को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रूपये मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का भी लाभ मिला है। मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम सकरी के अमृत सरोवर में जय माँ अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मछली पालन की शुरुआत सरोवर में मछली बीज डालकर किया।

उन्होंने मछली पालन को लाभ का व्यवसाय बताते हुए महिलाओं को बेहतर ढंग से मछली पालन करने कहा। महिलाओं ने बताया कि वे इस सरोवर में पहली बार मछली पालन करने जा रही है। मछली पालन विभाग द्वारा अभी 65- 70 नग रोहु, कतला और मृगल मछली प्रतिकात्मक रूप से दिया गया है। कुछ दिन बाद विभाग द्वारा करीब 5000 मछली बीज़ (फिंगर लिंग) दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें -  इन फसलों के 109 किस्में जारी.. Cm साय ने कहा इससे प्रदेश के अन्नदाता उन्नत खेती के साथ और अधिक समृद्ध बनेंगे.. 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!