Its Chhattisgarh journey

It's chhattisgarh

Its Chhattisgarh की शुरुआत और तेनसिंह मरकाम की दिलचस्प कहानी, सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी लगतार यूट्यूब और वेबसाइट पर

It's chhattisgarh
Its chhattisgarh

 

Its Chhattisgarh journey : आप सभी का पसंदीदा चैनल its chhattisgarh यूट्यूब चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़  सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में हर रोज लगातार अप्डेट्स इनफॉरमेशन दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाया जाता है। its chhattisgarh Youtube Channel की शुरुआत हुये आज तकरीबन 3 साल पूरे होने को है। और इन 3 सालों में दर्शकों की अपार प्यार और पाठकों के सपोर्ट से आज हमारा 100k+ Subscriber हो गये है। साथ ही हमारा Website पर भी आप सबका प्यार मिल रहा है। आप सभी दर्शकों और पाठकों को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। इसके पहले हम वीडियो के जरिए इनफार्मेशन दे रहे थे। वहीं अब वेबसाइट के माध्यम से भी जन-जन तक सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी लगातार देने की कोशिश कर रहे है।

आने वाले दिनों में और भी नई नई सरकारी योजनाओं की जानकारी आप लोगों को मिलता रहेगा। आशा करते हैं आप लोग हमारे वीडियो से और आर्टिकल से जानकारी प्राप्त हो रही है। हम आप सभी का कमेंट reply नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि सैकड़ों की तादाद में कमेंट आते हैं। लेकिन आप लोगों के कमेंट के अनुसार हम यूट्यूब वीडियो के माध्यम से और its chhattisgarh website के माध्यम से आपके लिए जानकारी देने की कोशिश करते हैं। साथ ही आपके योजना सम्बंधित कोई समस्या हो तो उसके सॉल्यूशन को लेकर भी जानकारी देने की कोशिश करते हैं। आप सबका का पुनः विशेष धन्यवाद।  हमारा Topic और Content जैसे की

▪️सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी

▪️सरकारी योजनाओं की उदेश्य व विशेषताओं

▪️सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभ 

▪️सरकारी योजनाओं में आवेदन कैसे करें ?

▪️सरकारी योजनाए का भूमिका

▪️योजनाओं की ताजा अप्डेट्स ऑफिसियल info

▪️केंद्र सरकार व राज्य सरकार के योजनायें

▪️छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजनायें 

▪️केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनायें

Its chhattisgarh
Its chhattisgarh

its chhattisgarh youtube or website की शुरुआत कैसे हुई ? कौन है तेनसिंह मरकाम

मेरा नाम तेनसिंह मरकाम है। और में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला का निवासी हूँ। पढ़ाई 12 वी तक its chhattisgarh यूट्यूब चैनल की journey बहुत ही दिलचस्प है इसका इतिहास आपको Motivation कर सकता है। इसकी शुरुआत नवंबर 2019 को हुआ था। कभी सोचा नहीं था कि यह चैनल कभी 1 lakh से ज्यादा Subscriber वाला चैनल हो पाएगा। हम किसान है। और खेती किसानी हमारा धर्म, मेरा बचपन इन्ही खेत खलिहानों के बीच बिता। हल हलिया और कोदो दलिया से पला बढ़ा यही खेती किसानी काम करके मैंने पढ़ाई की और आज भी मैं इन्ही वादियों के बीच रहकर अपना कर्तव्य का पालन करने की कोशिश में लगा हूँ।

It'schhattisgarh
Yojana

जब भारत में 4G की शुरुआत हुआ तो एक संचार क्रांति गांव गांव में भी फैलने लगी लोग Enternet के बारे जानने लगे कि इसका उपयोग क्या है? और किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है ? हमारे गांव में बहुत से किसान है जिनको योजनाओं की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती थी। हर रोज वह मुझे जाकर ही पूछते थे की कौन सा Sarkari Yojana  आया है? उसका आवेदन हम कैसे करेंगे? उसका फायदा हमको कैसे मिलेगा ? वगैरह-वगैरह। उस समय मेरे पास भी इतना information नहीं होता था। लेकिन गांव के लोगों को लगता था कि मैं ही पढ़ा लिखा हूं। इसलिए मुझे ही सब कुछ पता होगा। ये सोच कर लोग मेरे को ही पूछते। असल में मुझे भी कुछ पता नहीं होता था। तो मैं इधर-उधर का जानकारी लेकर उनको अच्छी जानकारी देने की कोशिश करता रहा। इस बीच 4g हमारे क्षेत्र में लॉन्च हुआ मेरे पास फोन नहीं था। लेकिन मैंने चाचा के Mobile से हर रोज कोई ना कोई बहाना करके उनका मोबाइल मैं अपने पास लेकर आता था। और उनका मोबाइल से Youtube open करके और Websites के माध्यम से Govt Schemes का जानकारी लेना शुरू कर दिया। उसी से मैं जानकारी लिया और जानकारी लोगों को देने लगा और लोग बहुत पसंद करने लगे। गांव के लोग तो पसंद करते ही थे। अब वह दूसरे गांव के लोग भी पूछने लगे थे अब मैं सबको बता बता कर थक गया था।

Its chhattisgarh
Sarkari yojana

5000 के मोबाइल से शुरू किया its chhattisgarh youtube चैनल :

मैं एक ऐसा जरिया खोज रहा था जिससे कि सबको जानकारी पहुंच पाए तभी मुझे Youtube के बारे में पता चला और यूट्यूब पर मैंने आना चाहा लेकिन मेरे पास खुद का मोबाइल नहीं था। वही चाचा के मोबाइल से मैंने सरकारी योजना के साथ-साथ यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया। 5 से 6 महीने मैंने यूट्यूब के बारे में खूब सारी वीडियो देखा और मुझे लगने लगा कि हां अब मैं Youtube channel शुरू कर सकता हूं। मैं बोलने का बहुत सारे प्रैक्टिस किया। अपने घर पर जब मैं अकेला रहता था बंद कमरे में जाकर अपने आप में बोलने का बहुत ही प्रेक्टिस किया था। वही यूट्यूब के साथ-साथ घर का काम भी करना था। कुछ दिन के बाद मैंने अपना खुद का मोबाइल लेना चाहा लेकिन Mobile लेने के लिए मेरे पास पैसे भी नहीं थे। लिहाजा मैंने चुपके से घर के पैसे ले उठे और मोबाइल ले आया जब घर लोगों को इसके बारे में पता चला मुझे खूब डांट पड़ा था। ₹5000 का मोबाइल लाया था मेरे लिए 5000 रुपये बहुत बड़ा रकम था। मैंने उसी दिन अपने आप से प्रतिज्ञा की आज के बाद इस मोबाइल फोन के माध्यम से ऐसा कुछ करुंगा जिससे कि घरवालों को कुछ दे सकूं और आसपास के लोगों को भी मेरा नाम याद होगा। उसी पांच हजार के मोबाइल से मैंने यूट्यूब चालू किया। और इस तरह से its chhattisgarh यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुआ और आप लोगों का प्यार और Support से आज निरंतर हमारा सफर जारी है। इस तरह मेरा Its Chhattisgarh journey रहा।

छत्तीसगढ़ सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी its chhattisgarh पर :

its chhattisgarh website or Youtube channel में छत्तीसगढ़ सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी लगातार दर्शकों तक हम पहुंचते रहते हैं। हम यह कोशिश करते हैं कि सही व सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचे क्योंकि हम भी एक किसान हैं। इसलिए हम वीडियो बनाने से पहले एक बार जरुर सोचते हैं कि यह इनफॉरमेशन सही है या गलत है। उसके बाद पुष्टि करने के बाद ही यूट्यूब पर Video upload  होते हैं। कुछ इस प्रकार से हमारा its chhattisgarh के website के ऊपर भी यही प्रक्रिया को हम अपनाते हैं ताकि हमारे दर्शकों को हमारे पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सही व सटीकता के साथ पहुंच सके। Information about schemes of Chhattisgarh government and central government.

Cg sarkari yojana
Cg yojana

सरकार द्वारा चलाई जारी कई सारे योजना Sarkari Yojana का अब तक लगभग 1000 से ज्यादा वीडियो हमारा यूट्यूब पर अपलोड हो चुकी है। और हमारा itschhattisgarh वेबसाइट पर लगभग 200 पोस्ट हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं में बहुत से लाभकारी योजना है। जैसे की प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री शिक्षा स्वरोजगार योजना, छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप, इसके अलावा और भी कई तरह के केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के ऊपर हम लगातार जानकारी हमारे वेबसाइट itschhattisgarh.in और हमारे Youtube channel पर लगातार जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के योजनाओं की पूरी जानकारी :

बात करें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में तो  इट्स छत्तीसगढ़ यूट्यूब चैनल के माध्यम से और वेबसाइट के माध्यम से हम राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई सारी योजनाओं Chhattisgarh sarkari yojana की जानकारी लगातार अपने दर्शकों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पिछले सरकार के भी बहुत से योजनाओं की अपडेटेड इनफॉरमेशन हमारे चैनल पर आप लोगों को देखने को मिलेगा। Complete information about Chhattisgarh state government schemes. हालांकि अब छत्तीसगढ़ में नई सरकार आ गई है अब नई सरकार आई है तो कई सारी New Yojana छत्तीसगढ़ में शुरू करेंगी किसानों के लिए मजदूरों के लिए महिलाओं के लिए युवाओं के लिए बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य के लिए इस तरह के कई सारी योजनाएं अभी छत्तीसगढ़ में आने वाली है।

छत्तीसगढ़ किसानों के लिए योजना 2024 :

अभी जनवरी से छत्तीसगढ़ में नई सरकारी योजनाओं की शुरुआत तो होने जा रही है जिसमें मुख्यतः किसानों के लिए ₹3100 में धान की खरीदी कृषक उन्नति योजना इस योजना का लाभ भी हमारे छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को आने वाले समय पर मिलने वाला है। प्रति क्विंटल धान का दाम किसानों को ₹3100 मिलेगा इसके अलावा धान बोनस जैसे संबंधित जानकारी भी आप लोगों को हमारे चैनल के माध्यम से मिलता रहेगा। साथी प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना जैसे प्रमुख योजनाओं की जानकारी और लाभ के बारे में आगे हम आप लोगों को बताते रहेंगे। Chhattisgarh kisan yojana.

Yojana
Its chhattisgarh

छत्तीसगढ़ भूमिहीन मजदूरों के लिए योजना 2024 :

अभी Chhattisgarh new yojana की शुरुआत होने जा रहा है। दिन दयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना। इसके तहत भूमिहीन मजदूरों को सरकार सालाना 10 हजार रुपये देगी। ऐसे लोग जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है उन लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सालाना ₹10000 देने की वादे किए गए हैं जो कि पैसे सीधे हितग्राहियों के मजदूरों के खाते पर आने वाली है। तो इस तरह के अनेक योजना जो छत्तीसगढ़ के लोगों के हित के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाया गया है। उसका लाभ व जानकारी के बारे में हम आगे बताते रहेंगे। Cg bhumihin majdur yojana.

छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए योजना 2024 :

साथ ही आप लोगों को बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने  महिलाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत करने जा रही है। महतारी वंदन योजना जिसके तहत छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाओं को सालाना ₹12000 उनके बैंक खाते पर दिए जाएंगे। यानी पात्र महिलाओं को योजना के तहत हर महीने ₹1000 उनके खाता पर आएंगे। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसके लिए वादा किया है। Cg mahatari vandan yojana.

Students
Cg yojana

छत्तीसगढ़ छात्र छात्राओं के लिए योजना 2024 :

छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यार्थियों के लिए भी सरकार की ओर से कई नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है जिसकी भी Updates imcormation आप लोगों को हमारे इस वेबसाइट और यूट्यूब its chhattisgarh के माध्यम से मिलता रहेगा की किस तरह से आप सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं कैसे आप सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकारी Yojana benefits लाभ उठाने के लिए क्या प्रक्रिया रहता है। इन सब विषय के जानकारी हमारे चैनल के माध्यम से हमारे Website के माध्यम से आप लोगों को आगे मिलता रहेगा। Scheme for Chhattisgarh students.

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी भर्तियां Cg Job News :

its chhattisgarh वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को खेती किसानी योजनाओं की जानकारी तो मिलेगा ही साथ ही साथ आप लोगों को छत्तीसगढ़ में नई भर्तियां Chhattisgarh Job Vacancy, Job news, के बारे में भी अपडेट मिलता रहेगा। सरकार जैसे ही नहीं भरतीय शुरू करेगी उसके लिए वैकेंसी शुरू करेगी तो आप लोगों की उसकी भी जानकारी हमारे इट्स छत्तीसगढ़ पर मिलता रहेगा। आसान और सरल शब्दों पर जॉब न्यूज़ जॉब वैकेंसी के बारे में हम आगे आप लोगों को जानकारी देते रहेंगे।

Chhattisgarh Latest News Updates :

इसके साथ ही आप लोगों को छत्तीसगढ़ से जुड़ी Latest up to date imformation ताजा न्यूज़ खबर और Breaking News की जानकारी छत्तीसगढ़ की अपडेट व महत्वपूर्ण खबर आप लोगों को मिलता रहेगा साथ ही छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग मौसम की जानकारी भी आप लोगों को हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी मिलता रहेगा। छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज़ रायपुर के ब्रेकिंग न्यूज़ दुर्गा के ताजा समाचार भिलाई के समाचार जगदलपुर के खबर बस्तर की न्यूज़ सरगुजा बिलासपुर जांजगीर चांपा राजनंदगांव अंबिकापुर रायगढ़ बिलासपुर गरियाबंद जैसे शहरों की अपडेटेड इनफॉरमेशन ताजा न्यूज़ भी आप लोगों को हमारा website पर मिलता रहेगा।

It's chhattisgarh
Its chhattisgarh

तो अंत में आप लोगों को बस मेरा यही विनती है कि आप अपना प्यार और सपोर्ट हमारे चैनल के साथ बना कर रखियेगा। छत्तीसगढ़ के ताजा न्यूज़ अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार के साथ-साथ आप लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न Sarkari yojana ki jankari भी आप लोगों को मिलता रहेगा। ताकि आप बड़ी आसानी से योजना की जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ उठा सके। केंद्र सरकार की योजना हो चाहे राज्य सरकार की योजना हो हर योजनाओं की सटीक जानकारी Its chhattisgarh  वेबसाइट के माध्यम से और यूट्यूब के माध्यम से पल-पल की अपडेट आप लोगों को मिलता रहेगा।

तो भाई आप हमारे Youtube channel its chhattisagrh को subscribe करके रखिए साथ ही हमारा Teligram चैनल है उसको भी join करके रखिएगा।  इसके अलावा हमारा Whatsapp चैनल है। उसको भी आप join कर लीजिए इनका लिंक आप लोगों को ऊपर और नीचे post में दिख रहा होगा।

error: Content is protected !!