छत्तीसगढ़ काम की खबर : आवेदन आमंत्रित अग्निवीर के निःशुल्क प्रशिक्षण, डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. में चयन प्रक्रिया 06 से 08 अगस्त तक

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ काम की खबर : 3 नई काम की खबरें आज आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। अग्निवीर के निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित, अग्निवीर प्रशिक्षण सम्बंधित 2 खबरें शामिल हैं वहीं तीसरा खबर डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. में चयन प्रक्रिया 06 से 08 अगस्त तक,

तो इस तरह आज छत्तीसगढ़ काम की खबर में 3 काम की खबरें शेयर कर रहे हैं पूरी खबर के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा। chhattisgarh kam ki khabar. 

अग्निवीरों के निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

गरियाबंद : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण प्राप्त करने के लिए सफल अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाइल नं. एवं अग्निवीर थल सेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में 31 जुलाई तक कार्यालय में उपस्थित होकर एवं कार्यालय की ई-मेल आईडी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज डॉट गरियाबंद एट द रेट जी मेल डाट कॉम पर दर्ज करा सकते है। ताकि शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क परीक्षण प्रदान किया जा सके।

थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु निशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा

मोहला : भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था। उक्त लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में आयोजित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती पंजीयन इस तारीख तक, जानिये योग्यता पात्रता बीमा वेतन एवं अन्य भत्ता विस्तार से..

ऐसे अभ्यर्थी  निशुल्क  शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए जिला रोजगार कार्यालय राजनांदगांव से संपर्क कर पंजीयन कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नंबर 07744 299523 है। कार्यालय का ईमेल आईडी eerajnandgaon@gmail.com  के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. में चयन प्रक्रिया 06 से 08 अगस्त तक

रायपुर : संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.पी.एड. एवं बी.पी.एड. में शिक्षा सत्र 2024-25 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश संबंधी चयन 22 से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई थी।

यह चयन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थागित कर अब 6 से 8 अगस्त तक शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में आयोजित की जाएगी। शेष नियम एवं शर्ते यथावत रहेगी।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

डी बी टी के माध्यम से ही किसानों को मिलेगी बागवानी मिशन की राशि -सीईओ डॉ. चतुर्वेदी

छत्तीसगढ़ : 05 जिलों में निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ, किन लोगों को मिलेगा लाभ? आवेदन कैसे करें?

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!