प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास चौपाल का आयोजन, आवास मित्र हेतु आवेदन आमंत्रित, जाने विस्तार से

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

प्रधानमंत्री आवास योजना : छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना सम्बंधित खबरें आ रही है छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने 8 लाख से ज्यादा आवासों की स्वीकृति दी है। आने वाले समय में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बंधित आज 2 खबर आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं। पहला – प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास चौपाल का आयोजन, दूसरा – आवास मित्र हेतु आवेदन आमंत्रित, तो पूरी खबर के लिए पूरे पोस्ट पर बने रहियेगा। 

प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास चौपाल का आयोजन

रायपुर : बलौदाबाजार में प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के निर्देश में जिले के विभिन्न गांवों में आज संध्या आवास चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कसडोल अंतर्गत ग्राम मोहतरा, कोट, घटमड़वा, औरेठी, पुलेनी, सिमगा जनपद अंतर्गत ग्राम दरचुरा, अड़बंधा, पौसरी, कामता, पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम छेरकापुर, सोनार देवरी, बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत सकरी, रसेड़ा, पनगांव के आवास हितग्राहियों का चौपाल बुलाकर आवास बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा किए तथा समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया।

कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में सेंट्रिंग एवं मिस्त्री की समस्या होने की बात कही गई जिसे दूर करने के लिए एडीईवीओ, तकनीकी सहायक, एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किए गए है।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ : पीएम आवास योजना शहरी निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न, स्वीकृत आवासों का आबंटन करने के निर्देश.. 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ’आवास मित्र’ हेतु आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा : कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिए हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप, आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन का चयन किया जाना है।

इस संबंध में आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाईप राइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट,कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा पिन-494449 के पत्ते पर दिनांक 3 सितंबर से 18 सितंबर समय सायं 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला दंतेवाड़ा के वेब साईट https://www.dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति, जाने विस्तार से..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री आवास के संबंध में बैठक, लंबित आवास को जल्दी पूर्ण करने हेतु कार्य योजना पर चर्चा..


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!