Last updated on November 21st, 2022 at 06:32 am
सूरजपुर : जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा जिला मुख्यालय दुर्ग में दिनांक 1 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले अग्निवीर भर्ती Agniveer Bharti रैली के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज परिसर पर्री सूरजपुर Surajpur में किया जायेगा।
सूरजपुर जिले के ऐसे आवेदक जिन्होने उक्त रैली के लिए अपना पंजीयन Registration कराया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में सम्पर्क करें, ताकि उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। ज्यादा जानकारी के लिए श्री एमआर जायसवाल जिला रोजगार अधिकारी के मोबाइल नंबर 9424252156, 7974099539 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।