छत्तीसगढ़ : आंगनबाड़ी रिक्त पदों के लिए 21 अगस्त तक आवेदन, cg aanganbadi bharti news today 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

आंगनबाड़ी  : छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए आंगनबाड़ी के रिक्त पदों के लिए भर्ती संबंधित व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची संबंधित खबरें सामने निकल कर आ रही है जो की खबर आगे हम इस पोस्ट पर आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची

जगदलपुर : जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगन बाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंतिम योग्यता सूची जारी किया गया है। उक्त सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 के अंतर्गत आंगन बाड़ी केंन्द्र चोलनार आवासपारा, चोलनार क्रमांक-1 खासपारा, चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1, उड़ियापाल क्रमांक-2, 

पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड और तारापुर क्रमांक-5 में आंगन बाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत चारगांव तलपारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छिन्दगांव आमागुड़ा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता तथा चारगांव तलपारा, छिन्दगांव आमागुड़ा, बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी क्रमांक-2 गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 और सरगीगुड़ा में आंगन बाड़ी सहायिका पद पर: नियुक्ति की जानी है।

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिए 21 अगस्त तक मंगाए गए आवेदन

रायगढ़ : एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा अंतर्गत मिनी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के लिए 8 एवं आंगन बाड़ी सहायिका के 6 रिक्त पदों के लिए 21 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन नियत तिथि तक कार्यालयीन अवधि में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना लैलूंगा, जिला-रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नई अप्डेट्स.. बोनस राशि भुगतान.. अब प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय..

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, एकमुश्त मिलेगा 20000 रुपये.. कैसे करें आवेदन? जाने विस्तार से..

महतारी जतन योजना महिलाओं को मिलेगा 20-20 हजार रुपये, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ? कैसे करें आवेदन?

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!