किसानों को सौगात! Pm मोदी जारी करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

किसान समाचार : किसानों के लिए आज एक अच्छी! खबर सामने आ रही है। Pm मोदी आज 61 फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे बताया जा रहा है यह किस्में से किसानों को अधिक पैदावार मिलेंगे आज की इस पोस्ट पर हम जानेंगें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-कौन से 61 फसलों की 109 किस्म जारी करने वाले हैं और उसका किस तरह से किसान लाभ उठा सकते हैं। इस संबंधित विस्तृत जानकारी आगे हम आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 

Pm मोदी जारी करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में

जानकारी अनुसार Pm मोदी रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 61 फसलों की फोर्टिफाइड, अधिक उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल 109 किस्में जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान किसानों और विज्ञानियों से बातचीत भी करेंगे। 

कौन कौन से फसलों के किस्म 

प्रधानमंत्री कार्यालय (Pmo) ने शनिवार को बताया कि 61 फसलों की 109 किस्मों में खेत में उगाई जाने वाली 34 फसलें और 27 बागवानी फसलें हैं। खेतों में उगाई जाने वाली फसलों में बाजरा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और अन्य फसलें शामिल हैं। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी।

फोर्टिफाइड किस्मों को प्रोत्साहन..

Pm मोदी ने हमेशा से टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए फसलों की फोर्टिफाइड किस्मों को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया है। इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का डी.बी.टी. के माध्यम से करेंगे वितरण.. 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

● छत्तीसगढ़ : फसल नुकसान का इन किसानों को 9 लाख का मुआवजा.. जाने विस्तार से

● छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!