छत्तीसगढ़ महतारी वन्दन योजना, बैंक खाता में हर मिहिने 1 हजार रुपये.. अगला क़िस्त कब मिलेगा ?

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

महतारी वन्दन योजना : छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वन्दन योजना की शुरुआत किया गया है इस योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया जाता है। महिलाओं के खाता में हर महीने पैसे आने से महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है। इस योजना को लेकर विशेष लेख जारी किया गया है जो आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। cg mahatari vandan yojana. 

आज की भागमभाग भरी जिंदगी में, हर एक पैसे की कीमत क्या होती है, यह वही समझ सकता है जिसने आभाव और मजबूरी में जीवन व्यतीत किया है। हमारे समाज और परिवार में एक-एक पैसे की कीमत कामकाजी महिलाएं और गृहणियां बेहतर समझती हैं। घर-परिवार में गृहणियों को सब्जी, राशन, दवाई, शिक्षा, मेहमान नवाजी से लेकर भविष्य की चिंता करते देखा जा सकता है। 

इसी को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वन्दन योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत नींव रखी है। chhattisgarh mahatari vandan yojana. 

महतारी वन्दन योजना का उद्देश्य

महतारी वन्दन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करना है। इस योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को हर माह राज्य शासन द्वारा एक हजार रुपए उनके खाते में अंतरित की जाती है ताकि अपनी और अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

इसे भी पढ़ें -  किसानों को मिलेगा अल्पकालीन कृषि ऋण.. 11.74 लाख किसानों को मिला 5250 करोड़ रूपए..

महतारी वन्दन योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिला कोरिया में भी इस योजना का सफल क्रियान्वयन हुआ है। ग्राम ऊपर पारा, खरवत में रहने वाली 31 वर्षीय श्रीमती कविता पति विमल कुमार, जो आठवीं तक पढ़ी हैं और तीन बच्चों की मां हैं, इस योजना का लाभ उठाने वालों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके खाते में चार किस्त की राशि आ चुकी है। 

श्रीमती कविता ने कहा कि इस योजना के फार्म भरते समय उन्हें पूरा भरोसा था कि यह राशि उन्हें जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस राशि से उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉपी-पेन खरीदे और घर के लिए राशन व सब्जी भी खरीदी कर रही है।

महिलाओं के जीवन में परिवर्तन

श्रीमती कविता ने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो सबकी चिंता दूर करें, परेशानियों से निजात दिलाए वही देश, प्रदेश और घर का मुखिया होता है। श्रीमती कविता ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना से वे और उनका परिवार बहुत खुश हैं।

निश्चित ही महतारी वन्दन योजना ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी बढ़ाई है। इस योजना से प्राप्त वित्तीय सहायता ने महिलाओं को अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश सरकार की यह पहल महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अगला क़िस्त कब मिलेगा ? 

जानकारी अनुसार अब तक महतारी वन्दन योजना के 5 क़िस्त जारी कर दिया गया है। योजना की शुरुआत मार्च को किया गया था। जुलाई तक 5 क़िस्त जारी किया गया है अब अगस्त माह के क़िस्त का इंतजार है मुख्यमंत्री साय ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहे है कि हर महीने योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे जारी किये जा रहे हैं अगस्त महीने के क़िस्त भी 1 या 2 अगस्त तक जारी किये जायेंगे। mahatari vandan yojana ka payments kab milega ? 

इसे भी पढ़ें -  महतारी वंदन योजना इन महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये मुश्किल वक्त का सहारा..

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ काम की खबर : 15 अगस्त तक राशनकार्ड नवीनीकरण, आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 26 जुलाई को..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!