Cg board 2nd exam time table : 10वीं 12वीं के द्वितीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल जारी..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

रायपुर : Cg board 2nd exam, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की इसी अनुशंसा के तहत् इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसमें वे समस्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हों। ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी हैं, अनुत्तीर्ण है अथवा उत्तीर्ण हैं, श्रेणी सुधार हेतु इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

Cg board 2nd exam आवेदन सम्बंधित जानकारी 

मण्डल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य नियमित/अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये सामान्य शुल्क के साथ 21 जून 2024 से 30 जून 2024 तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है।

जो छात्र उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से तथा अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी निर्देश आदि की विस्तृत जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Cg board 2nd exam time table जारी 

Cg board 2nd exam को लेकर खबरें आ रही है कि टाइम टेबल जारी कर दिया गया है इस सम्बंधित खबर आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ में सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में इस वर्ष फेल हुए या सप्ली आए बच्चों को दूसरा मौका देने के लिए आयोजित किए जा रहे परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है।  

इसे भी पढ़ें -  सिर्फ 100 रूपए अतिरिक्त लगेंगे, छत्तीसगढ़ में सेकंड हैंड गाड़ियों का नाम ट्रांसफर अब परिवहन सुविधा केंद्र से और भी बहुत कुछ

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 के लिए दोनों कक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं. (Cg board 2nd exam time table) माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने पुष्पा साहू ने बताया, कि इस परीक्षा में (द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024) में 10वीं या 12वीं के ऐसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। 

जो पहली मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो और जिनका परीक्षा परिणाम पूरक श्रेणी में आया हो, अनुत्तीर्ण हो या उत्तीर्ण विद्यार्थी भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

time table Cg board 2nd exam, विद्यार्थी, पालक, शिक्षक द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश समस्या समाधान के लिए मण्डल के टोल फ्री नंबर में सुबह  10:30 बजे से सायं 05: 00 बजे तक दिनांक 24.06.2024 से 02.07.2024 तक संपर्क स्थापित कर सकते है इसके लिए हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

धान बुआई के पहले सरकार ने दी किसानों को 2 बड़ी सौगात! मिलेगा लाभ खाता में आएंगे पैसे..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!