धान बुआई के पहले सरकार ने दी किसानों को 2 बड़ी सौगात! मिलेगा लाभ खाता में आएंगे पैसे.. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

किसान योजना : धान समेत कई फसलों की बुआई की तैयारी हो रही है जून का महीना जारी है और मानसून ने भी दस्तक दे दी है प्रचंड गर्मी के बाद अब बादल गरजने लगे है खेतों पर बरसने लगे हैं ऐसे में किसान इस बार अपने खेतों पर फसल लगाने की तैयारी जोर-जोर से शुरू कर दिए है। इस बीच सरकार की ओर से किसानों के हित में धान बुवाई के पहले किसानों को बड़ी सौगात! दे दी है जी हां खरीफ के 14 फसलों के समर्थन मूल्य पर वृद्धि करने का ऐलान कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते पर 17वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। 

इस तरह से देखें तो धान बुआई के पहले सरकार ने किसानों को एक बड़ी सौगात! दे दी है खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य पर वृद्धि के साथ ही पीएम किसान योजना के तहत 2000-2000 रुपये किसानों के बैंक खाते पर सरकार ने जारी कर दी है। 

धान समेत 14 फसलों के Msp में वृद्धि..

19 जून को केंद्रीय कैबिनेट का बैठक आयोजित किया गया और इस बैठक में खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए धान समेत 14 खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। धान की अगर हम बात करें तो 117 रुपये समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। पिछले वर्ष 2183 रुपए धान का समर्थन मूल्य किसानों के खाते पर जारी किया गया वहीं इस बार नए समर्थन मूल्य 117 रुपए वृद्धि को जोड़कर 2300 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिलने वाला है। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ : 10वीं और 12वीं हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणामों की होगी समीक्षा..

देश में विभिन्न फसलों की खेती की जा रही है उनमें धान प्रमुख माना जाता है अधिकतर हमारे किसान भाई धान की खेती करते हैं धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपए वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है इससे धान उत्पादक किसानों आय में वृद्धि हो सकेगा। धान के अलावा इन अन्य खरीफ फसलों के के लिए भी सरकार ने समर्थन मूल्य पर वृद्धि का ऐलान कर दिया गया है 14 फसलों की लिस्ट जानकारी आगे हम आप लोग के साथ शेयर कर रहे हैं। 

फसलों के नाम और समर्थन मूल्य 

धान (सामान्य) 117 रुपये की वृद्धि, पिछले साल 2183 रुपये इस तरह इस बार 2300 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा किसानों को धान का समर्थन मूल्य। 

धान (ऐ ग्रेड) 117 रुपये की वृद्धि, पिछले साल 2203 रुपये इस तरह इस बार 2320 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा किसानों को धान का समर्थन मूल्य। 

ज्वार (हाईब्रिड) 3371, ज्वार (मालदंडी) 3421, बाजरा 2625, रागी 4290, मक्का 2225, तुअर/अरहर 7550, मूंग 8682, उड़द 7400, मूंगफली 6783, सूरजमुखी 7280, सोयाबीन 4892, तिल 9267, रामतिल 8717, कपास (मिडिल स्टेपल) 7121, कपास (लॉन्ग स्टेपल) 7521

पीएम किसान योजना का 17वी क़िस्त जारी..

पीएम किसान योजना इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते पर हर साल 6000 रुपये ट्रांसफर करती है और यह जो 6000 रुपये होते हैं इनको 2-2 हजार करके तीन किस्तों पर जारी किया जाता है यानी की तीन बार दो 2-2 हजार रुपये किसानों को इस तरह से 6000 रुपये पूरे साल भर में दिया जाता है। तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ दिया जा रहा है योजना के जो राशि है वह सीधे किसान के बैंक खाते पर DBT के माध्यम से सरकार ट्रांसफर करती है। 

इसे भी पढ़ें -  21 क्विंटल धान खरीदी, कृषक उन्नति योजना, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के लिए समर्पित : वित्त मंत्री 

18 जून को जारी किया गया पैसा 

18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वी क़िस्त जारी किया गया जानकारी अनुसार इस बार देशभर के 9 करोड़ किसानों की बैंक खाते पर करीब 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर की गई है। आप लोग को बता दे अभी जून का महीना जारी है और खेती किसानी की तैयारी पर किसान भाई लग चुके है ऐसे में पैसों की सख्त जरूरत होती है इस बीच किसानों के बैंक खाता में 2000 रुपये सरकार द्वारा जारी किया गया है। 

कुल मिला के बात करें तो जून का महीना शुरू होते ही खेती किसानी के लिए किसान भाई अपने कमर कस लेते हैं जून के महीने पर किसान लगातार अपनी खेती किसानी की तैयारी पर जुटे रहते हैं कड़ी मेहनत करते हैं ताकि अच्छे से अच्छे पैदावार हासिल हो सके जिससे अच्छे आमदनी किया जा सके। इसी बीच सरकार ने जून के महीने में ही 18 तारीख को पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के खाते पर जारी किया वहीं 19 तारीख को समर्थन मूल्य की वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है। इस तरह से देखें तो सरकार ने धान बुवाई के पहले किसानों को बड़ी सौगात दे दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तहत 17वी किस्त किसानों के खाते पर जारी की वही खरीफ़ सीजन के 14 फसलों के समर्थन मूल्य पर वृद्धि करने का ऐलान भी कर दिया है। 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

Msp 2024-25 धान समेत 14 फ़सलों के समर्थन मूल्य में हुआ वृद्धि.. अब धान का इतना रुपये मिलेगा प्रति क्विंटल 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक लाख लाख मीट्रिक टन पार, किसानों को 295.65 करोड़ रूपए का भुगतान Msp का सीधा लाभ

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!