छत्तीसगढ़ : हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी cg board 2nd exam 2024 admit card download. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

रायपुर : cg board 2nd exam 2024 admit card download, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें? राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की इसी अनुशंसा के तहत् इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

इसमें वे समस्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हों। ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी हैं, अनुत्तीर्ण है अथवा उत्तीर्ण हैं, श्रेणी सुधार हेतु इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।

cg board 2nd exam 2024 के आवेदन के लिए 21 जून से 30 जून 2024 तक तथा तथा विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित किया गया था। cg board 2nd exam 2024 के टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है जानेंगे cg board 2nd exam 2024 pravesh patr download kaise kare? 

cg board 2nd exam 2024 admit card download 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/ एवं संबंधित संस्था के पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है।

मंडल द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्था अपने संस्था से अग्रेषित परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विषयों को अनिवार्य रूप से मिलान कर ले। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो इसकी सूचना तत्काल मण्डल कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड कैसे बनायें? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? श्रम कार्ड के फायदे.. Cg sharmik card 2024 

मंडल के उप सचिव द्वारा बताया गया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य /अवसर परीक्षा 2024 के मूल प्रवेश पत्र 20 जुलाई 2024 को जिले के समन्वय संस्था से वितरित किया जायेगा। वितरण दिनांक को समन्वय संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

1. मंडल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/ पर जाएं

2. होम पेज पर – प्रवेश पत्र – हाईस्कूल द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2024| व प्रवेश पत्र – हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2024| पर क्लिक करें। 

3. अगले पेज पर रोल नम्बर व नाम भर कर कैप्चा भरें उसके बाद Get Detail पर क्लिक करें। इस तरह आप प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

Cg board 2nd exam time table : 10वीं 12वीं के द्वितीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल जारी..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!