Cg ration card 2024 Download छत्तीसगढ़ राशनकार्ड : सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई सारे योजनाएं चलाई जा रही है सरकार ने सभी लोगों तक राशन पहुंचे इसके लिए राशनकार्ड का व्यवस्था किया है आसान शब्दों पर कहीं तो छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों के लिए सरकार ने राशन कार्ड जारी किया है। इससे हितग्राही राशन का लाभ उठा रहे हैं राशन कार्ड से न सिर्फ राशन बल्कि कई शासकीय कार्य में पहचान पत्र के तौर पर भी राशनकार्ड का उपयोग किया जाता है। chhatisgarh ration card 2024.
ऐसे में राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है अगर राशन कार्ड कहीं गुम जाता है या खो जाता है या फिर आप ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं इसके विषय में आज जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं तो पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा।
छत्तीसगढ़ राशनकार्ड नवीनीकरण
छत्तीसगढ़ राशनकार्ड से मिलने वाले लाभ आगे भी लेना चाहते हैं तो राशनकार्ड का नवीनीकरण होना चाहिए अगर आपने अभी तक नवीनीकरण नहीं किया है तो इस संबंधित अधिक जानकारियां के लिए अपने क्षेत्र के राशन दुकान से संपर्क करें। फिलहाल इसे पोस्ट पर हम जानेंगे कि आप 2024 नाम लिस्ट कैसे देख सकते हैं और डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। cg ration card navinikaran.
राशनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
1. ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/ पर जाना होगा।
2. ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद अब जनभागीदारी वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद और एक नया पेज पर खुलेगा यहां राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करना होगा।
4. उसके बाद अगली पेज पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की जानकारी दी जाएगी आप जिस भी जिले से हैं आप अपना जिला चयन करेंगे।
5. जिला चयन के बाद अब आप लोगों को अपना विकासखंड चयन करना होगा तो अपना विकासखंड पर क्लिक करेंगे।
6. विकासखंड पर क्लिक करने के बाद उस विकासखंड में जितने भी राशन दुकानें संचालित हो रही है सभी दुकानों के नाम लिस्ट आ जाएंगे अब इस पर आप लोगों को देख लेना है कि आपका राशन दुकान कौन सा है।
7. राशन दुकानों के नाम के ठीक आगे राशन कार्ड की जानकारी दी गई है जिसमें अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल इस तरह की सभी राशन कार्डों की जानकारी दी गई है और उसके नीचे राशन कार्डों की संख्या दी गई है। जिस भी राशनकार्ड आपके पास है आप उसका जानकारी देखना है तो उसी के नीचे नंबर पर आपको क्लिक करना होगा। cg ration card name list 2024.
8. अब अगली पेज पर जिस भी श्रेणी की राशन कार्ड की संख्या पर आपने क्लिक किया होगा वही श्रेणी के राशन कार्डों की पूरी लिस्ट आ जाएगी जो कि आपका राशन दुकान के अंतर्गत आते हैं। अब इस लिस्ट पर आप लोगों को देख लेना है कि आपका नाम कहां है। अब नाम के आगे राशन कार्ड क्रमांक लिखा हुआ है तो इस क्रमांक पर आप लोगों को क्लिक करना है।
9. उसके बाद अगली पेज में आपका राशन कार्डों की पूरी जानकारी दी गई होगी जहां राशन कार्ड मुखिया का नाम, उसका गांव का नाम, राशन दुकान का नाम और राशन कार्ड में पंजीकृत सभी सदस्यों का जानकारी दिया होगा इस तरह आप राशनकार्ड नया लिस्ट पर अपना नाम देख सकते हैं। और ठीक ऊपर PDF का ऑप्शन दिया होगा।
10. राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर पीडीएफ के बटन पर क्लिक करेंगे और आप उसको डाउनलोड कर लेंगे। इस तरह से आप छत्तीसगढ़ डिजिटल राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। और ऑनलाइन नाम लिस्ट देख सकेंगे। rarion card name list & pdf download.
छत्तीसगढ़ राशनकार्ड 2024 का डिजिटल राशन कार्ड आप किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं उसकी जानकारी आज हम आप लोगों के साथ शेयर कर रहे थे। छत्तीसगढ़ राशनकार्ड संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र की राशन दुकान से संपर्क कीजिए। छत्तीसगढ़ राशनकार्ड राशनकार्ड संबंधित न्यूज अपडेट्स आगे भी हम आप लोगों के साथ जानकारियां शेयर करते रहेंगे।
“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”
इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स