छत्तीसगढ़ न्यूज़ : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति हेतु 8 अगस्त तक आवेदन, शुरू होगा अपेक्स बैंक की शाखा किसानों को मिलेगा सुविधा.. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ काम की खबर : आंगनबाड़ी नियुक्ति समेत अन्य खबरें, आज छत्तीसगढ़ काम की खबर में 3 नई काम की खबरें आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 1- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से यहां शुरू होगा अपेक्स बैंक की शाखा किसानों को मिलेगा सुविधा, 2- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति हेतु 8 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, 3- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से शुरू होगा अपेक्स बैंक की शाखा

रायपुर : जशपुर जिले के बगीचा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से जल्द ही अपेक्स बैंक की शाखा का शुभारंभ होगा। रायपुर स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रिय बैंक ने बगीचा में अपेक्स बैंक की शाखा शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जल्द ही अपेक्स बैंक बगीचा में काम करना प्रारंभ होगा। 

किसानों को मिलेगा सुविधा..

इस बैंक के शुरू हो जाने से बगीचा ब्लाक के किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अपेक्स बैंक का प्रयोग किसानों के समर्थन मूल्य में फसलों की खरीदी के भुगतान के लिए किया जाता है। इस बैंक में जमा होने वाली राशि को निकालने के लिए किसानों को जशपुर और कुनकुरी तक दौड़ लगाना पड़ता था। अपेक्स बैंक की शाखा खुल जाने किसानों को इस दौड़ से मुक्ति मिल जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार निर्णय ले रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों को पूरा करते हुए पंजीकृत किसानों से 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर, बोनस सहित धान का मूल्य किसानों के खाते में डाल चुकी है। इससे किसानों में प्रसन्नता व्याप्त है।

इसे भी पढ़ें -  महतारी वंदन योजना नया क़िस्त चेक कैसे करें ? पेमेंट स्टेटस के PDF Download कैसे करें ? 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति आवेदन आमंत्रित

महासमुंद : एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत पिथौरा के वार्ड क्रमांक 04 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी। 

आवेदन : आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका 08 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन आवश्यक वैद्य एवं स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है या पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

योग्यता : उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र जिस वार्ड में स्थित है, आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए। 

मानदेय : उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद हैं। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नियमानुसार दिया जाएगा।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

कोरिया : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है।

जिला कोरिया एवं जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के विद्यार्थी किसी भी कंप्यूटर सेंटर अथवा कामन सर्विस सेंटर व लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ : महिला नगर सैनिकों की भर्ती अभियान, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

उन्होने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट व लिंक  https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर जाकर भी आवेदन कर सकते है। 

उक्त प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। अधिक जानकारी के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

महतारी जतन योजना समेत अन्य योजनाओं के 1896 पात्र हितग्राहियों को पैसा जारी.. जानें विस्तार से

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!