छत्तीसगढ़ खबर : आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आंमत्रित 19 जुलाई तक

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ खबर : 19 जुलाई तक आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आंमत्रित किये गए हैं। इस सम्बंधित जानकारी आगे शेयर कर रहे हैं cg aanganbadi & mini aanganbadi bharti.  

कोरिया : एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने के कारण उक्त पद पर नियुक्त की जानी है। उक्त पद 19 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आंमत्रित

एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 07 घौराटिकरा, वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा, नगर पालिका शिवपुर चरचा वार्ड क्रमांक 02 चेरहापारा, वार्ड क्रमांक 11 मुर्गीदफाई, ग्राम पंचायत जामपारा आंगनबाड़ीकेन्द्र जामपारा अ, ग्राम पंचायत खोड़ आंगनबाड़ी केन्द्र बड़कापारा, ग्राम पंचायत मादीपारा आंगनबाड़ीकेन्द्र नरसिंहपुर, ग्राम पंचायत मुड़ीझरिया आंगनबाड़ी केन्द्र धवरघटी, ग्राम पंचायत टेंगनी आंगनबाड़ीकेन्द्र जूनापारा, ग्राम पंचायत खोडरी आंगनबाड़ी केन्द्र खोडरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है। 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत रनई मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र कुन्बीपारा, ग्राम पंचायत डुमरिया मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र हरिजनपारा, ग्राम पंचायत चिरगुड़ा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खजूरपारा, ग्राम पंचायत नगर मिनीआंगनबाड़ी केन्द्र स्टेशनपारा, ग्राम पंचायत सारा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र उपरपारा, ग्राम पंचायत मनसुख मिनीआंगनबाड़ी केन्द्र देवानीबांध एवं ग्राम पंचायत सलबा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र चर्चपारा मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।

इसे भी पढ़ें -  आवास मित्र के लिए आवेदन आमंत्रित, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जाने विस्तार से..

समस्त पदों के लिए महिला उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में भरकर परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के कार्यालय में 19 जुलाई 2024 तक ;अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन समय व दिवस मे जमा किया जा सकता है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ : सहकारी बैंकों में भी किसानों के लिए होगी प्राथमिक सुविधाएं, उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए उपलब्ध होंगे माइक्रो एटीएम की व्यवस्था..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!