मक्के की फसल को फॉल आर्मी वार्म कीट से कैसे बचाएं? पहचान व प्रबंधन के उपाय..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

मक्के की खेती : मक्के की फसल को फॉल आर्मी वार्म कीट से कैसे बचाएं? खेती किसानी का दौर शुरू हो गया है इन दिनों मानसून की झमाझम बारिश भी देखने को मिल रहा है मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार अच्छी बारिश का अनुमान है किसानों द्वारा खरीफ की खेती में धान और मक्के की ज्यादा पैदावार किया जाता है। धान की फसल के साथ-साथ किसान मक्के की फसल लगते हैं ज्यादातर किसान व्यवसायिक फसल के तौर पर मक्के की खेती करते हैं। 

मक्के की अच्छी पैदावार करने के लिए किसान खाद बीज का सही चुनाव करते हैं ताकि अच्छे पैदावार हो और अच्छी आमदनी मिल सके। खाद बीज के अलावा कीट प्रकोप के लिए भी सही दवाई का उपयोग व जानकारी रखना जरूरी होता है। कीट प्रकोप से फसल का नुकसान की संभावना रहता है। आज हम जानेंगे मक्के की फसल के फॉल आर्मी वार्म कीट के निवारण कैसे कर सकते हैं? इसको लेकर जानकारियां जारी की गई है जो की जानकारी इस पोस्ट पर हम आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। 

मक्के की फसल में फॉल आर्मी वार्म कीट की पहचान व प्रबंधन के उपाय

सुकमा जिले में कृषक भाईयों खरीफ फसलों की तैयारी कर रहें है। वहीं कुछ कृषक अपने खेतों में मक्के की बुआई कर चुके हैं। बारिस के मौसम के कारण मक्के के फसलों में लगे फॉल आर्मी वार्म की चिंता किसानों को सताने लगी है। फसलों में लगे इस कीट से निजात पाने के लिए कृषक मित्रों ने इसकी सूचना कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञों को दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा सुकमा विकासखंड. के ग्राम – मुरतोण्डा, रामपुरम, मुयापारा, पेरमापारा, सोनाकुकानार का मैदानी भम्रण के दौरान मक्का के खेतो का सर्वेक्षण किया गया। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना, महिलाओं को मिल रहा सीधा लाभ 1 हजार रुपये प्रतिमाह..

सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि फॉल आर्मी वार्म कीट की इल्ली का आक्रमण सर्वाधिक था। कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध रोग विज्ञान विशेषज्ञ श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सिदार, चिराग परियोजना के एस. आर. एफ. श्री यामलेश्वर भोयर व श्री इंद्रपाल साहू ने किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों में कीट के लक्षण की पहचान बताते हुए कहा कि फॉल आर्मी वार्म मुख्य रूप से अमेरिका में मक्का व अन्य फसलों पर पाया जाने वाला कीट है, जिसका वैज्ञानिक नाम स्पोडोप्टेरा फ्रुजीपरडा है, जो कि लेपिडोप्टेरा गण में नोक्टुइडे़ परिवार का कीट है। 

कीट का प्रकोप का प्रबंधन

उन्होंने बताया कि मक्के में 25-30 दिन की अवस्था इस कीट का आक्रमण दिखाई देता है। वहीं 30-45 दिन की अवस्था मे इस कीट का अधिक प्रकोप दिखाई देता है। इसकी छः अवस्थाएं होती है। इसके इल्ली के सिर पर वाय आकार का सफेद चिन्ह एवं शरीर पर काले धब्बे होते हैं। ऊपर के 8 वें खंड पर चार काले रंग के धब्बे वर्ग के रूप में होते हैं। विशेषज्ञों ने इस कीट का प्रकोप का प्रबंधन किसानों को बताते हुए कहा कि बीज बुआई से पहले बीजों को रासायनिक कीटनाशक साइट्रानिलिप्रोल 19.8 प्रतिशत एवम् थियामेथोक्साम 19.8 प्रतिशत एफ एस का  6 मिली. प्रति किलोग्राम बीज को उपचारित करने से अंकुरण के 20-25 दिन तक पौधे को इस कीट से बचाया जा सकता है।

फॉल आर्मी वार्म कीट प्रकोप का नियंत्रण कैसे करें ? 

सर्वेक्षण में ये भी पाया गया कि किसान बिना किसी कृषि विशेषज्ञ की सलाह से ही कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे है। उन्हे सलाह दी गई कि किसान कृषि विशेषज्ञ की सलाह से ही कीटनाशक का प्रयोग करे। इल्ली के प्रभावी नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवा का पौधे के गोभ में जाना आवश्यक है, क्योंकि इल्ली गोभ में छुपकर खाती है। 

इसे भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री साय ने कहा पूरी होगी गारंटी, पहले बकाया बोनस भुगतान.. अब कृषक उन्नति योजना के लिए बजट प्रावधान..

अतः संक्रमण अधिक होने पर निम्नलिखित रासायनिक कीटनाशको का छिड़काव करना चाहिए -क्लोरेट्रांनिलिप्रोएल 18.5 एस. सी., 0.4 मिली प्रति लीटर पानी या स्पिाईनटोरम 11.7 प्रतिशत एस. सी. 0.5 मिली प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एस जी 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी़ की सिफारिश की जाती है। वहीं मक्का की बाली आने की अवस्था में रासायनिक कीटनाशकों को बदल-बदल कर छिड़काव करने से फॉल आर्मी वार्म कीट प्रकोप का नियंत्रण किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ खबर: बजट में महतारी वंदन योजना के लिए कितना प्रावधान ? हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!