खरीफ 2024-25 छत्तीसगढ़ किसानों को मिलेगा ये सुविधा.. कृषि मंत्री नेताम ने अधिकारियों को दिए निर्देश.. जाने विस्तार से..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

किसान समाचार : जून का महीना जारी है खरीफ फसलों की बुआई शुरू होने वाले हैं किसान अपने अपने तैयारियों पर जुट गए हैं। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अधिकारियों की बैठक ली छत्तीसगढ़ के किसान इन दिनों खेती किसानी तैयारी जोरों पर हैं गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव होने के साथ ही मानसून का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा है जल्द ही मानसून की बारिश होने वाली है। मानसून बारिश के पहले किसान खेतों की तैयारी पर जुट गये है। खरीफ फसलों की बुवाई रोपाई के पहले किसानों को खाद बीज की अति आवश्यकता होती है। 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सोसायटीयों के माध्यम से खरीफ सीजन के लिए खाद बीज वितरण करने का व्यवस्था किया गया है जिसके माध्यम से किसान आसानी से अपने क्षेत्र की सोसायटी से खाद बीज लेकर अपनी खेती किस को आगे बढ़ा सकते हैं। किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा में मिले किसानों को किसी प्रकार का परेशानी न हो इस सम्बंधित गत दिनों बैठक हुआ था। खबरें आगे आप लोगों के साथ सेयर कर रहे हैं। chhattisgarh kisan samachar.  

खरीफ 2024-25 की तैयारियों की गहन समीक्षा

कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज मंत्रालय महानदी भवन में कृषि एवं संबंधित विभागों के आला अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ 2024-25 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। मंत्री श्री नेताम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण खाद एवं प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी डिमांड के अनुरूप खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ : सोसायटियों से खाद-बीज लेने वाले किसानों के लिए किसान समाचार..

उन्होंने अधिकारियों को निरंतर अपने-अपने इलाको का दौरा कर खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव पर निगरानी रखने के साथ ही इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सैम्पलिंग और जांच पड़ताल जारी रखने के निर्देश दिए।

चालू खरीफ वर्ष में खाद बीज की मांग आंकलन

 बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार ने जानकारी दी कि पिछले खरीफ विपणन वर्ष 2023 में सहकारिता क्षेत्र में समग्र रुप से 4.62 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया गया था। चालू खरीफ वर्ष 2024 में सहकारी क्षेत्र में 5.44 लाख क्विंटल बीज मांग का आंकलन किया गया है। वर्तमान में बीज निगम के पास कुल 6.31 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध है, जो मांग का 116 प्रतिशत है। 

10 जून की स्थिति में कुल 4.16 लाख क्विंटल बीज का भण्डारण विभिन्न सहकारी सोसाटियो में किया गया है, जो मांग लगभग 76 प्रतिशत है। कृषकों द्वारा अभी तक 2.41 लाख क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में हुए उठाव 1.64 लाख क्विंटल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है।

कृषकों द्वारा खाद का उठाव

बैठक में श्रीमती निगार ने बताया कि सहकारी क्षेत्र में उर्वरक का वर्तमान भण्डारण 6.20 लाख टन है, जो मांग का 72 प्रतिशत है। कृषकों ने अब तक 3.29 लाख टन खाद का उठाव किया है। जो मांग का 38 प्रतिशत है।

मंत्री श्री नेताम ने बीज एवं उर्वरक के भंडारण की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण खरीफ सीजन में भण्डारण की इस गति को बरकरार रखा जाए, ताकि आपूर्ति बाधित न होने पाए। मंत्री श्री नेताम ने अधिकारियों को भारत सरकार के कृषि एवं रासायन मंत्रालय एवं उर्वरक प्रदाय कंपनियों से निरंतर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नैनो फर्टिलाईजर को बढ़ावा देने, सीमावर्ती जिलों में उर्वरक परिवहन पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें -  गाँव के पंच से मुख्यमंत्री तक विष्णुदेव साय जी के राजनीतिक सफ़र , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने तक के यात्रा, Motivation Story Chief Minister Vishnudev Sai Chhattisgarh

उन्होंने अपेक्स बैंक के अधिकारियों से कहा कि समितियों में भण्डारण क्षमता का आंकलन कर लिया जाए, यदि भण्डारण हेतु अतिरिक्त गोदाम की आवश्यकता हो तो इसका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराया जाए। बैठक में संचालक कृषि डॉ सारांश मित्तर, मार्कफेड, बीज निगम, अपेक्स बैंक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों सहित कृषि और उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना : किसानों को धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!