Last updated on January 11th, 2023 at 04:01 pm
Govt Yojana : सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया, इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले के कुल 903 गर्भवती माताओं को योजना से लाभान्वित किया गया है।
क्या है ? प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कैसे मिलेगा लाभ :
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम गर्भ धारित महिलाओं को केंद्र सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से 3 किस्तों में 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि वह गर्भधारण के दौरान होने वाली रोजगार के नुकसान के साथ साथ अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छे से ख्याल रख सके ताकि बच्चा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त पैदा हो सके। जिले में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक 903 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया जिसमें रामानुजनगर 196, प्रतापपुर 167, सूरजपुर 165, भैयाथान 150, सिल्फीली 107, ओढ़गी 83 एवं प्रेमनगर 35 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
लगभग 20 हजार महिलाओ को लाभान्वित :
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत जिलें में अभी तक लगभग 20 हजार महिलाओ को लाभान्वित किया गया है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में लगभग 7 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। यदि आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं या प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय मे उपलब्ध निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर समस्त सुसंगत दस्तावेजांे सहीत जमा करें और योजना का लाभ प्राप्त करें या जिला कार्यालय महिला बाल विकास में संपर्क कर सकते हैं।
- किसान समृद्ध होेंगे तो देश समृद्ध होगा : मंत्री श्री दयाल दास बघेल
- आगामी खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री ने कहा धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
- रायपुर: कृषि विभाग की अभिनव पहल, किसान सीख रहे जैविक खेती के नए वैज्ञानिक तरीके
- रायपुर : वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 22 सितम्बर को आयोजित होगी
- श्रम विभाग द्वारा दो हजार मोबाईल कैंप, हितग्राहियों के पंजीयन का नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक