छत्तीसगढ़ हाई स्कूल हायर सेकण्डरी समय सारणी और छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा प्रवेश की अंतिम तिथि जारी 2024 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Cg Board Exam Time Table 2024 : छत्तीसगढ़ संस्कृति विद्या मंडल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। हाई स्कूल की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी जबकि हायर सेकेंडरी की परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के लिए भी जरूरी खबर सामने आ रहा है ऐसे विद्यार्थी जो ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए प्रवेश की अंतिम तिथि भी जारी कर दिया गया है। हायर सेकण्डरी उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 11वीं) एवं द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं), हाई स्कूल पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 9वीं) एवं द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) की मुख्य परीक्षा 2024 की समय-सारणी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाई सेकण्डरी कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से 19 मार्च तक होंगी। हाई स्कूल कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी ली जा सकेंगी : 

यह सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे ली जाएंगी। साथ ही परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं, निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर नियमित परीक्षार्थियों के साथ ही संचालित की जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी ली जा सकेंगी। इनकी तिथि का समय ज्ञात करने के लिए केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित रखा जाए। परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत सम्पन्न होगी।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ टॉप खबर : तेज बारिश और ओले गिरने की खबर.. 11 अप्रैल तक अलर्ट.. 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे नई अप्डेट्स.. 

छत्तीसगढ़ हाई स्कूल हायर सेकण्डरी समय सारणी : 

छत्तीसगढ़ हायर सेकण्डरी परीक्षा समय सारणी Chhattisgarh Higher Secondary Exam Time Table  – उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 11वीं की परीक्षा विषय अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् 01 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 04 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 07 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 09 मार्च को, इतिहास, जीवविज्ञान, गणित, लेखांकन 11 मार्च को, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र 13 मार्च को, राजनीतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 16 मार्च को और भूगोल विषय की परीक्षा 19 मार्च को होगी।

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 12वीं में विषय भूगोल की परीक्षा 01 मार्च को, राजनीतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 04 मार्च को, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र 07 मार्च को, इतिहास, जीवविज्ञान, गणित, लेखांकन 09 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 11 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 13 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 16 मार्च को और अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् की परीक्षा 19 मार्च को होगी।

छत्तीसगढ़ हाई स्कूल परीक्षा समय सारणी Chhattisgarh High School Exam Time Table 2024  – पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 9 वीं में अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् की परीक्षा 02 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 06 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 09 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 12 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 15 मार्च को, विज्ञान 18 मार्च को और गणित विषय की परीक्षा 21 मार्च को होगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 10वीं में गणित विषय की परीक्षा 02 मार्च को, विज्ञान 06 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 09 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 12 मार्च को,  शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 15 मार्च को, अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् 18 मार्च को और हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का होगा शुरुआत, जानिये योजना की खासियत..

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल: मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर Chhattisgarh State Open School.

 छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2024 मंे सम्मिलित होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है। इस निर्धारित तिथि के पश्चात 01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक 500 रूपए विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्रों में बिना विलंब शुल्क के 31 दिसम्बर 2023 तक जमा कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची कार्यालयीन वेबसाईट  में उपलब्ध है। इसके साथ ही राज्य कार्यालय की पोर्टल में जाकर छात्र इस वर्ष से ऑनलाईन प्रवेश आवेदन भर सकते हैं तथा आवश्यक दस्तावेजों के अपलोड कर भुगतान कर सकते हैं। पूर्ण भरे हुए ऑनलाईन आवेदन फॉर्म एवं संलग्न दस्तावेजों का प्रिन्ट आउट ले जाकर अपने चयनित अध्ययन केन्द्र में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराए। दस्तावेज एवं शुल्क की पावती अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -  PDF जारी आवेदन 15 फरवरी से बढ़ाकर 06 मार्च 2024 तक छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर होगी भर्ती

 


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!