छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ग्राम पंचायतों में होगा ई-केवाईसी शिविर का आयोजन, हितग्राहियों के लिए सुविधा

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Pm Kisan Yojana : जिला नारायणपुर मे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत  ई-केवाईसी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पंजीकृत किसानों का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, ई-श्रम कार्ड एवं आयुश्मान कार्ड हेतु केवाईसी किया जायेगां। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में केवाईसी शिविरों का आयोजन 30 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक पंजीकृत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु शिविर का आयोजन होगा।

इन जगहों में लगेगा शिविर :

उक्त क्रम में ग्राम बेलगांव में 31 जनवरी को, खड़कागांव में 1 फरवरी को, कुकड़ाझोर में 2 फरवरी को, पालकी में 30 जनवरी को, बम्हनी में 31 जनवरी को, केरलापाल में 1 फरवरी को, सोनपुर में 2 फरवरी को, करलखा में 30 जनवरी को, भरण्डा में 31 जनवरी को, खड़कागांव में 1 फरवरी को, बोरपाल में 30 जनवरी को, एड़का में 31 जनवरी को, दुग्गाबेंगाल में 1 और 2 फरवरी को, उड़िदगांव में 30 जनवरी को, रेमावण्ड में 31 जनवरी को, बोरावण्ड में 1 फरवरी को, कड़हागांव में 30 जनवरी को, बेनूर में 31 जनवरी को, भाटपाल में 1 फरवरी को, गढ़बेंगाल में 30 जनवरी को, फरसगांव में 31 जनवरी को, हलामीमुंजमेटा में 1 फरवरी को, करमरी में 2 फरवरी को, छिनारी में 30 जनवरी को, कोलियारी में 31 जनवरी को, पल्ली में 1 फरवरी को, महिमागवाड़ी में 2 फरवरी को, धौड़ाई में 30, 31 और 1 फरवरी को, सुलंेगा (धौड़ाई) में 2 फरवरी को, कांेगेरा में 30 जनवरी को, छोटेडांेगर में 31 जनवरी को, कन्हारगांव में 1 फरवरी को, गौरदण्ड में 30 जनवरी को, बागबेड़ा में 31 जनवरी को, छोटेडांेगर में 1 फरवरी को और मढ़ोनार में 2 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें आयुश्मान कार्ड हेतु आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, पास बुक,नामिनि का आधार कार्ड एवं प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें -  जानिए 28 फरवरी को कितने बजे और कहां से जारी होगा 16वी क़िस्त, पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम किसान योजना के पैसे


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!