जानिये बजट 2024 में किसानों के लिए कौन कौन से ऐलान हुआ ? बनेंगे नए किसान क्रेडिट कार्ड और भी बहुत कुछ.. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

बजट Budget For Farmers : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश किये। बजट 2024 में किसानों के लिए कौन-कौन से ऐलान किया गया है? इसको लेकर खबरें सामने आ रही है खबरें व जानकारी आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 

जानेंगे कौन-कौन सी योजनाओं के लाभ किसानों को मिलेंगे? वहीं किसानों के लिए नए किसान क्रेडिट कार्ड व कृषि संबंधित क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड रुपए का बजट प्रावधान करने की खबरें भी आ रही है।

इसके अलावा किसानों के लिए बजट 2024 में और भी कई ऐलान की गई है जानकारियां विस्तार से आगे हम आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं तो पूरी खबर पूरी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा। Budget 2024 For Farmers. 

बजट में किसानों के लिए क्या-क्या ऐलान?

• कृषि और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.

• किसानों और उनकी जमीनों को डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा मिलेगा.

• 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी

• 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे

• सरकार का फोकस नेचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर है.

• जो ग्राम पंचायत इस योजना को लागू करना चाहेंगे, उनको बढ़ावा दिया जाएगा.

• सरकार 32 फसलों के लिए 109 किस्में लॉन्च करेगी.

• कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता.

• कृषि, रोजगार और सामाजिक न्याय प्राथमिकता.

इसे भी पढ़ें -  मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम 3100 रु धान खरीदी को लेकर देखिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या ? कहा.. 

• दलहन, तिलहन की उत्पादकता-भंडारण बढ़ाएंगे.

मोदी 3.0 के तहत पहला Budget

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना सातवां लगातार Budget पेश किया, जिसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है।

मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं। 

केंद्रीय Budget ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, स्थानीय विनिर्माण, नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है. बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। 

पीएम किसान योजना कितने रुपये मिलेगा ? 

सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। वहीं किसान सम्मान निधि की राशि भी नहीं बढ़ाई गई, ये 6,000 रुपए ही रहेगी। किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि में इजाफा नहीं किया गया।

Msp : Budget में किसानों की सबसे बड़ी मांग MSP को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने एक महीने पहले लगभग सभी मुख्य फसलों पर बढ़ी हुई MSP की घोषणा की थी। 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

Cm साय ने कहा महतारी वंदन योजना 6वी क़िस्त अगस्त महीने के इस दिन आएगा पैसा.. Mahatari vandan yojana 6th kist..

इसे भी पढ़ें -  Msp 2024-25 धान समेत 14 फ़सलों के समर्थन मूल्य में हुआ वृद्धि.. अब धान का इतना रुपये मिलेगा प्रति क्विंटल

छत्तीसगढ़ : 05 जिलों में निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ, किन लोगों को मिलेगा लाभ? आवेदन कैसे करें?

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!