छत्तीसगढ़ के इस जिले में मेगा प्लेसमेंट का आयोजन लगभग 46 हजार पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए अवसर जाने विस्तार से… Chhattisgarh job news

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Last updated on December 8th, 2022 at 11:23 am

अम्बिकापुर : आगामी 5 दिसंबर को मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है । जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग 46 हजार पदों पर भर्ती होनी है इस संबंधित जानकारी निकल कर आ रही है। इस तरह से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है अगर आप पात्रता रखते हैं। तो निश्चित समय अवधि में आवेदन कर पद हासिल कर सकते हैं।

 

 

 

मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में अपेरल, बैंकिंग, फायनेनशियल, आईटी, हेल्थ केयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चिरिंग, रिटेल एव सिक्युरिटी सेक्टर में लगभग 46 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। उपराक्त पदों के लिए इच्छुक आवेदक 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक को आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास प्राधिकरण में उपस्थित होकर अथवा वाट्सएप्प नंबर +91-9926171930 पर यह गुगल फॉर्म लिंक http://forms.gle/qw8z6hkboDAbRYWs7    एवं रोजगार सेवा के विभागीय वेबसाइट
www.cgemployment.gov.in
पर जानकारी प्रेषित्र कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

 


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
इसे भी पढ़ें -  महतारी वंदन योजना और एक सुविधा चेक करें स्थिति, अब तक 62 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन, देखें जिलेवार सूची
error: Content is protected !!