छत्तीसगढ़ : हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम आयोजन 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

रायपुर : cg board 2nd exam 2024, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर पर आनलाईन प्रशिक्षण  उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के मार्गदर्शन में 15 एवं 16 जुलाई को उक्त प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के सभी 227 परीक्षा केन्द्रों से केन्द्राध्यक्ष शामिल हुए।

द्वितीय मुख्य परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम

उन्मुखीकरण में मुख्य रूप से परीक्षा पूर्व तैयारी, परीक्षा के दिन की कार्यवाही परीक्षा समाप्ति पश्चात की कार्यवाही किस प्रकार से किया जाना है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। परीक्षा केन्द्र में विभिन्न मुख्य व्यवस्था बिजली, पेयजल तथा प्रसाधन की उचित व्यवस्था, मुख्य द्वार पर बैठक व्यवस्था की जानकारी का नोटिस बोर्ड, प्रतिदिन छात्र संख्या अनुसार पुलिस व्यवस्था, सूचना पटल पर आवश्यक सूचना, 

समय-सारणी लगाना, उत्तर पुस्तिका  के बंडल तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री की समुचित मात्रा, स्थायी केन्द्र निरीक्षण पंजी का संधारण, 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता वाले परीक्षार्थियों को लेखक की नियमानुसार पात्र परीक्षार्थियों हेतु बैठक व्यवस्था, छात्र संख्या एवं कक्ष क्षमता अनुसार परीक्षा कक्ष का चयन, प्रकाशयुक्त एवं हवादार कक्ष, आवश्यक एवं पर्याप्त फर्नीचर का प्रबंध परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में लालस्याही या पेसिंल का उपयोग न किए जाने हेतु सूचित करना, 

इसे भी पढ़ें -  देखें नाम लिस्ट, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त, योजनाओं और विकास कार्यों की करेंगे मॉनिटरिंग..

परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष से बाहर जाने का निर्धारित प्रपत्र में रिकार्ड संधारित करना , अकारण बार-बार परीक्षार्थियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दिया जाना, उपस्थिति पत्रक पर छात्र एवं पर्यवेक्षक का प्रतिदिन हस्ताक्षर अनिवार्यतः लिया जाना , एक ही कक्ष में विभिन्न विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों का सावधानीपूर्वक वितरण कमरे में पूर्ण शांति एवं अनुशासन बनाये रखना, 

अनुचित साधनो के प्रयोग को सजगता से रोकथाम किये जाने के लिए आश्यक निर्देष दिये गये। सभी उत्तर पुस्तिकाओ में “द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024” की सील अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया। उन्मुखीकरण का प्रस्तुतीकरण सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला के द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ : हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी cg board 2nd exam 2024 admit card download

Cg board 2nd exam time table : 10वीं 12वीं के द्वितीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल जारी..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!