छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान! मिलेगा निःशुल्क सायकल, प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए, छात्रवृत्ति हेतु 15 जनवरी तक आवेदन..   

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Cg School News : छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के लिए उनके हित में मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग 9वी के बालक बालिकाओं को निःशुल्क साइकल मिलेगा और मेरिट प्रोत्साहन राशि को लेकर भी निर्णय लिया गया है। जिसमें 15 हजार रूपए से बढ़ा कर 25 हजार रूपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा और कई निर्णय लिया गया है जानेंगे आज के इस पोस्ट में। साथ ही आपको बता दें छात्रवृत्ति हेतु 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं इसके लिए भी खबरें आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं।  

महानदी भवन मंत्रालय में चली अपनी पहली ही मैराथन बैठक में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश हित में बड़े निर्णय लिए। इन निर्णयों में राजिम में कुंभ मेले को भव्य तरीके से मनाने के साथ ही प्रदेश की विरासत सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में मैनपाट, चैतुरगढ़ जैसे हिल स्टेशन में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉल रोड बनाया जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश के सुंदर अद्भुत नजारों को आनंद आधुनिक सुविधाओं के साथ ले सकें। इसके साथ ही कक्षा 9वीं में सभी वर्ग के बच्चों को स्कूल में निःशुल्क सायकल तथा 12वीं तक पाठ्य पुस्तकों के निःशुल्क वितरण के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ मौसम खबर : इन जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की संभावना.. cg weather news 

 

कक्षा 9वीं में सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क सायकल :

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि अब 9वीं के सभी वर्ग के बालक-बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता के सायकल निःशुल्क वितरित किए जाएंगे तथा स्कूलों में एयर-पम्प की व्यवस्था भी की जाएगी। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क पाठ्य पुस्तक भी देने की तैयारी के निर्देश दिए। Chhattisgarh: Students of all categories will get free cycles in class 9th.

मेरिट स्थान पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए :

उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण और मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो, सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे हों। इस बैठक में मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति के मेधावी छात्रों नियमित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट स्थान पर प्रोत्साहन राशि 15 हजार रूपए से बढ़ा कर 25 हजार रूपए करने का निर्णय भी लिया गया। Decision to increase the incentive amount on merit place in class 10th and 12th board examination from Rs 15 thousand to Rs 25 thousand.

 

वर्ष 2023-24 मे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 15 जनवरी तक होगी ऑनलाईन पंजीयन : 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बस्तर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक आदि प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ किसान, फसल बीमा योजना अंतर्गत असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से नुकसान/क्षति किसानों को मिलेगा योजना लाभ.. जाने विस्तार से..

उन्हें सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ 

पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु 15 जनवरी 2024 तक तिथि निर्धारित है। वहीं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 25 जनवरी 2024 तक और स्वीकृति आदेश लॉक करने के लिए 10 फरवरी 2024 तक तिथि निर्धारित है। Online registration for post matric scholarship in Chhattisgarh year 2023-24 will be done till January 15.

उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। 

पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।

सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। विद्यार्थी आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें।

“छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजना से जुड़ी अपडेटेड इनफॉरमेशन महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार हम its chhattisgarh के माध्यम से आप लोगों को आगे भी पहुंचते रहेंगे इसलिए अपना प्यार और सपोर्ट चैनल के साथ बना कर रखिए।”

“तो भाई आप हमारे Youtube channel its chhattisagrh को subscribe करके रखिए साथ ही हमारा Teligram चैनल है उसको भी join करके रखिएगा।  इसके अलावा हमारा Whatsapp चैनल है। उसको भी आप join कर लीजिए इनका लिंक आप लोगों को ऊपर और नीचे post में दिख रहा होगा।”

 


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!