बड़ी खबर.. महतारी वंदन योजना पैसे भुगतान तिथि जारी.. लाभार्थियों के नाम लिस्ट फॉर्म स्टेस्टस जारी ऐसे देखें अपना नाम

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

महतारी वंदन योजना : आखिरकार कुछ दिन की इंतजार के बाद महतारी वंदन योजना की पैसे जारी करने का तारीख का ऐलान कर दिया गया है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताये है की महतारी वंदन योजना का पहली किस्त का भुगतान 10 मार्च को किया जाएगा, अब आपका लाभार्थियों लिस्ट में नाम आया कि नहीं ? फॉर्म स्टेटस चेक कैसे करें? महत्वपूर्ण जानकारियां जानेंगे आज की इस पोस्ट पर तो पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा। 

10 मार्च को मिलेगा महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त का पैसा

जी हाँ आगामी 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के लगभग 70 लाख महिलाओं के खाता में पैसे आने वाली है। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त का भुगतान अब 10 मार्च को किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी शेयर किए हैं। 

महतारी वंदन योजना पहले क़िस्त भुगतान को लेकर पहले बताया जा रहा था कि महतारी वंदन योजना का भुगतान 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन किया जाएगा। उसके बाद जानकारी आया कि 7 मार्च को पेमेंट जारी की जाएगी। उसके बाद फिर इस तारीख को भी टाल दिया गया और उसके बाद आज फाइनल जानकारी सामने निकल कर आ रही है। कि आगामी 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 1000 रुपये का भुगतान सीधे पात्र महिलाओं के बैंक खाते पर पैसे आने वाले हैं। The first installment under Mahtari Vandan Yojana will now be paid on March 10.

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने इतने रुपए.. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी शेयर किए हैं। 

महतारी वंदन योजना आवेदन 

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में 70 लाख 26 हजार 352 फॉर्म भरे गए थे। जिनमें से महतारी वंदन योजना के लिए 70 लाख 14 हजार 581 फॉर्म मान्य की गई है। वही रिजेक्ट फॉर्म की अगर हम बात करें तो 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं। 

महतारी वंदन योजना पात्रता 

महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यकक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है। इस योजना का लाभ विवाहित 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेगा। Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana Eligibility.

फाइनल लिस्ट (अंतिम सूची) में अपना नाम कैसे देखें ? 

1. सबसे पहले महतारी वंदन योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएंगे।

2. उसके बाद 3 डॉट लाइन मेनू पर क्लिक करेंगे।

3. अब आप अंतिम सूची पर क्लिक करेंगे।

4. उसके के बाद आप लोगों को आपकी पूरी जानकारी देनी होगी। 

जिला, क्षेत्र, ब्लॉक/नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गाँव / वार्ड, आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम, 

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको नीचे स्टेट्स देखने को मिलेगा इस तरह आप पता लगा सकते हैं की अंतिम सूची पर आपका नाम है या नहीं? How to see your name in Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana final list?

इसे भी पढ़ें -  Cg Job News 2023 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक, जाने विस्तार से..

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ? 

1. सबसे पहले महतारी वंदन योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएंगे।

2. उसके बाद 3 डॉट लाइन मेनू पर क्लिक करेंगे।

3. आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे।

उसको बाद आपको इसमें से कोई एक बॉक्स में जानकारी दे कर आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है। 

● लाभार्थी क्रमांकः

अथवा (OR)

● मोबाइल नंबर:

अथवा (OR)

● आधार कार्ड की संख्या

इनमें से किसी एक पर जानकारी दे कर नीचे बॉक्स पर कैप्चा Enter Captcha भरना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। How to check the status of Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana application?

महतारी वंदन योजना कितना रुपए मिलेगा ? 

महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे इस तरह एक साल में 12 महीने में 12000 रुपये मिलेंगे और यह पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे। इसलिए बैंक खाता आधार लिंक होना चाहिए। डीबीटी इनेबल होना चाहिए डीबीटी इनेबल खातों पर पैसे जारी किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ धान बोनस 2024 किसानों के हित में सरकार का बड़ा ऐलान.. एकमुश्त होगा सभी किसानों को भुगतान..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!