Last updated on November 21st, 2022 at 06:19 am
Cg ration card : मुफ़्त राशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है छत्तीसगढ़ के इन राशन कार्ड धारियों के अब बंपर राशन इस महीने मिलने वाला है । बता दे सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए और लोगों तक लाभ पहुंचा रहा है इनमें से एक प्रमुख योजना मुक्त राशन योजना है जिसके जरिए हितग्राहियों को यानि राशन कार्ड धारियों को सरकार की तरफ से मुफ्त में राशन बांटा जाता है । तो इस बार छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारियों को अतिरिक्त राशन मिलने वाला है जिसको लेकर खबरें सामने निकल कर आ रही है। राज्यभर के लोगों को नवंबर में इतना चावल मिलेगा जितना उन्हें कोरोना या लॉकडाउन में भी नहीं मिला है। राशन कार्डधारकों को अब 35 किलो की जगह 135 किलो चावल का वितरण किया जाना जरूरी है। इतना ही नहीं कुछ लोगों को 150 किलो चावल का भी वितरण किया जाना है।
जानिए किस राशनकार्ड पर मिलेगा लाभ ?
बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ के इन राशनकार्ड धारियों को यह फायदा मिलने वाला है। बीपीएल कार्डधारकों को 45 किलो से लेकर 135 किलो तक चावल का फायदा मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा राज्य के प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 15 किलो से लेकर 150 किलो तक वितरण किया जाना है। यह चावल राशन कार्ड धारकों को बिल्कुल मुफ्त में वितरित होगा। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से वितरण किया जाने वाला चावल को अक्टूबर में दिया जाना था। किसी कारणवश अक्टूबर में चावल नही बांटा गया । राज्य सरकार को अब केंद्र के अक्टूबर-नवंबर (दो महीने) के चावल का कोटा एक साथ मिल गया है। ऐसे में केंद्र का अतिरिक्त चावल राशन कार्ड के अनुसार, 5 से 50 किलो तक बांटा जाएगा। चावल कितना मिलेगा यह परिवार के सदस्यों के आधार दिया जाएगा।
- पीएम किसान योजना की 18वी किस्त जारी, छत्तीसगढ़ के कितने किसानों को कितना रुपये जारी हुआ?
- छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब इस राज्य में भी किसानों से होगी धान की खरीदी
- छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2024-25 : इस बार किसानों से कितनी क्विंटल प्रति एकड़ होगी धान खरीदी? कब से होगी धान खरीदी?
- छत्तीसगढ़ न्यूज़ : 321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की जल्द होगी नियुक्ति.. जाने विस्तार से
- छत्तीसगढ़ न्यूज़ : आगामी वर्ष धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग हेतु मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक 30 सितम्बर को