छत्तीसगढ़ खबर: बजट में महतारी वंदन योजना के लिए कितना प्रावधान ? हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ खबर : छत्तीसगढ़ आज के दो खास खबर आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। 1- छत्तीसगढ़ विधानसभा में 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित हुआ। अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना सहित अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए प्रावधान रखे गए हैं।

2- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस सम्बंधित खबरें भी आगे साझा कर रहे हैं तो पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा। 

छत्तीसगढ़ समाचार प्रथम अनुपूरक बजट

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित हुआ। सदन में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 7 हजार 329 करोड़ रुपए के प्रथम अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना, के साथ खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी भवन, सहित अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए प्रावधान रखे गए हैं। साय सरकार ने यह अनूपूरक बजट विकसित भारत और छत्तीसगढ़ विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

महतारी वंदन योजना के लिए कितना प्रावधान ?

बजट सत्र पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस बजट में गरीब, महिला, मध्यमवर्गीय, छोटे व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास हो सके।

इसे भी पढ़ें -  Cm बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न, पुरानी पेंशन स्कीम समेत किसानों को लेकर लिए अहम निर्णय जाने विस्तार से..

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन और नकल प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर एक ऑनलाइन प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माशिमं की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले और सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने की। कार्यक्रम में राज्य के उड़नदस्ता टीम के सदस्य और जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में निरीक्षण दल को निर्देशित किया गया कि उनका मुख्य उद्देश्य अनुचित साधनों की रोकथाम, परीक्षा संचालन नियमों का पालन और संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी रखना है।

निरीक्षण दल को यह भी निर्देश दिया गया कि एक केंद्र पर एक ही समय में एक से अधिक निरीक्षण दल न हों और निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों में भय का वातावरण न उत्पन्न हो। परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक रूप से न बैठें और ऊंची आवाज में वार्तालाप न करें जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने समस्त निरीक्षणकर्ताओं से अपेक्षा की कि नकल पर अंकुश लगाना उनकी जिम्मेदारी है और इसे सजगता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण प्रपत्र को सावधानीपूर्वक और पूर्ण रूप से भरने के निर्देश भी दिए।

परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान, सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने कुछ केंद्रों में कुछ कमियाँ पाईं और उन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा का संचालन नियमानुसार किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! 46,616 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर, Cg Job News Today

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ : 05 जिलों में निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ, किन लोगों को मिलेगा लाभ? आवेदन कैसे करें?

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!