छत्तीसगढ़ ओपन 10वी 12वी रिजल्ट : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी होने के बाद अब छत्तीसगढ़ ओपन 10वी 12वी रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ओपन स्कूल का रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है ओपन स्कूल का रिजल्ट 15 मई को आने वाला है। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से कल दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ ओपन 10वी 12वी रिजल्ट 15 मई को
ओपन स्कूल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा मार्च, अप्रैल का परीक्षा परिणाम 15 मई 2024 को शाम 3:00 बजे जारी किया जाएगा इस परिणाम को www.sos.cg.nic और www.Result.cg.nic.in पर देखा जा सकेगा।
इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स
● 2024 देखिये छत्तीसगढ़ 10वी 12वी टॉपर नाम लिस्ट PDF जारी.. Cg board results 2024 Topper
● आपके कौन सा बैंक खाता में डीबीटी चालू है कैसे देखें? आएंगे योजनाओं के पैसे.. डीबीटी चेक कैसे करें ?
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ खेती किसानी व अन्य योजनाओं की जानकारी आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।