छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर का किया जा रहा है आयोजन..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ काम की खबर : आज के इस पोस्ट पर हम आप लोगों को 4 काम की खबरें शेयर कर रहे हैं, खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है अगर आप किसान हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। खबरें आगे विस्तार से पढ़ें।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित संबंधित खबरें सामने निकल कर रही है जो कि आगे इस संबंध जानकारी आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन और मूल्यांकन शिविर अब 12 सितंबर को होने वाले हैं इस संबंधित खबरें भी आ रही है। जो कि आगे हम आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ काम की खबरें आज हम आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं तो पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा। 

छत्तीसगढ़ किसान न्यूज़ : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर आयोजन

रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर 29 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत हसलनार तथा 31 अगस्त 2024 ग्राम पंचायत मर्दापाल में आयोजित किया गया। इसी तरह 03 सितम्बर को ग्राम पंचायत राजबेड़ा एवं 04 सितम्बर को ग्राम पंचायत मयुरडोंगर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर स्थलों में पंजीयन से वंचित कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीयन कराया जायेगा, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें -  कृषक उन्नति योजना बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ 24.72 लाख किसानों के बैंक खातों में होगा करीब 13 हजार करोड़ रुपए का भुगतान..

आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

रायपुर : कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव-02 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना आवश्यक है तथा आवेदक का उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय कोण्डागांव से संपर्क किया जा सकता है।

पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर मृत्यु व अशक्तता के संबंध में 02 सितम्बर को आयोजित कार्यशाला अब 4 सितंबर को

महासमुंद : पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात मृत्यु, अशक्तता के प्रकरणों में शासकीय सेवकों द्वारा ओपीएस का विकल्प का चयन करने के उपरांत पेंशन भुगतान के लिए वित्त निर्देश 10/2023 अनुसार शीघ्र कार्यवाही किया जाना है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी ने बताया कि 02 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण स्थानीय अवकाश होने के कारण अब 4 सितंबर को दोपहर 12ः30 बजे होगा.ऑनलाईन माध्यम से एक्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट (ईडब्ल्यूआर)/इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल (ईआरएम) के संबंध में है। उक्त कार्यशाला के लिए पृथक से लिंक डीडीओ ग्रुप में प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा अधीनस्थ संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आग्रह किया है।

दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन और मूल्यांकन शिविर अब 12 सितंबर को

महासमुंद : दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन और UDID कार्ड बनाने हेतु बसना विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बडेसाजापाली में आयोजित होने वाले शिविर की तिथि में बदलाव किया गया है।पहले यह शिविर 02 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन पोला त्योहार का स्थानीय अवकाश होने के कारण अब यह शिविर 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे नए तारीख के अनुसार तैयारी करें और पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ काम की खबर : प्लेसमेंट कैम्प 12वी पास इन पदों पर भर्ती.. 2024 पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी..

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए का वादा पूरा : मंत्री श्री दयाल दास बघेल

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!