छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बड़ा फैसला अब साल में 3 बार होंगी परीक्षा.. Cg open school exam 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का बड़ा फैसला सामने आया है अब साल में तीन बार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से जुड़ी और भी कई नई जानकारियां आ रही है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी आगे आप इस पोस्ट पर पढ़ सकेंगे साथ ही जारी किया आदेश PDF भी आप देख सकेंगे।

साथ ही प्रवेश को लेकर भी जानकारियां आ रही है कि कब तक प्रवेश ले सकेंगे प्रवेश तिथि की भी जानकारी बताई गई है तो पूरी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहियेगा। Cg open school exam

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 3 बार होंगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य/ अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी। प्रथम परीक्षा माह अप्रैल में, द्वितीय परीक्षा माह अगस्त में एवं तृतीय परीक्षा माह नवम्बर में आयोजित की जाएगी। वर्ष 2024 प्रथम परीक्षा माह अप्रैल की भांति द्वितीय परीक्षा एवं तृतीय परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी एवं अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते है।

राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली द्वितीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तृतीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक तथा 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। chhattisgarh rajy open school. 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ खास खबर… 28 अप्रैल तक यलो अलर्ट.. दूसरे चरण के लिए आज थमेगा चुनावी शोर.. Chhattisgarh Khas Khabar.. 

हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी की परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जाने हेतु आदेश एवं प्रेस विज्ञप्ति PDF या इस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक https://sos.cg.nic.in/ करें । 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

Pm awas yojana पहली कैबिनेट पर बड़ा फैसला.. बनेंगे तीन करोड़ नए घर..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!