छत्तीसगढ़ मौसम अप्डेट्स : अगले 2 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार कई जगहों के लिए अलर्ट..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ मौसम अप्डेट्स : छत्तीसगढ़ मौसम खबर आज हम आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं। इन दिनों छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर झमाझम बारिश की खबरें लगातार आ रही है। मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के कई जगहों के लिए अलर्ट भी जारी होने की जानकारियां सामने आ रही है। 

जानेंगे कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम? इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम इसको लेकर भी खबरें आ रही है जो की खबर आज आप लोगों के साथ इसी पोस्ट में शेयर कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ मौसम अप्डेट्स, कैसा रहेगा मौसम ? 

रायपुर : प्रदेश में अभी भी कई जगहों में बारिश का दौर जारी है। कई नदी नाले अभी भी उफान पर चल रहा है। तो दूसरी ओर गई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आसार है, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि एक-दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभापना है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट..

मौसम विभाग के अनुसार, जशपुर कोरबा सहित सात जिलों में भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- बलरामपुर, भरतपुर व गौरेला- पेंड्रा – मरवाही जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें -  आगामी 24 नवम्बर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, किसानों व आम लोगों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने के संकेत

भारी बारिश की सम्भावना – मौसम विभाग का कहना है कि कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में तो रविवार को भी भारी वर्षा की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 744.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से 09 अगस्त 2024 तक राज्य में 744.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 09 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1671.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 358.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

कहाँ कितना हुआ बारिस देखिए जानकारी 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 672.3 मिमी, बलरामपुर में 951.4 मिमी, जशपुर में 565.1 मिमी, कोरिया में 698.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 712.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 654.0 मिमी, बलौदाबाजार में 789.6 मिमी, गरियाबंद में 719.9 मिमी, महासमुंद में 545.0 मिमी, धमतरी में 703.8 मिमी, बिलासपुर में 687.7 मिमी, मुंगेली में 714.7 मिमी, रायगढ़ में 616.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 711.5 मिमी, सक्ती 595.3 कोरबा में 931.4 मिमी,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 682.8 मिमी, दुर्ग में 483.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 592.8 मिमी, राजनांदगांव में 794.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 910.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 545.0 मिमी, बालोद में 834.6 मिमी, बेमेतरा में 432.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1063.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ मौसम अप्डेट्स : मानसून की झमाझम बारिश.. मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी..

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

किसानों के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण, 7300 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य..

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!