महतारी वंदन योजना : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण खबरें जानकारियां आ रही है योजना 01 मार्च से शुरू होने जा रहा है, इस योजना का अंतिम पात्र सूची कब जारी होगा, पहला क़िस्त का पैसा कब कैसे मिलेगा ? इस तरह जानकारी आज शेयर कर रहे हैं। प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
महतारी वंदन योजना 01 मार्च से होगा लागू
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विवाहित महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी अनुसार महतारी वंदन योजना 01 मार्च से लागू होगा, 21 से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी, महतारी वंदन योजना में दावा-आपत्ति का निराकरण 26 से शुरू है, जो 29 फरवरी तक किया जाएगा, उसके बाद महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची 01 मार्च को जारी किया जाएगा, स्वीकृति पत्र 05 मार्च को जारी होगा, 08 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी होगी। Mahtari Vandan Yojana will be implemented from 01 March, the first installment of Mahtari Vandan Yojana will be released on 08 March.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिलेगा पहली किस्त
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों के सत्यापन के बाद प्रथम बार DBT के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। After verification of applications the amount will be released into Aadhaar linked bank accounts through DBT.
महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता
महतारी वंदन में पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हे प्रतिमाह 1000 रूपए से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रूपए मासिक राशि प्राप्त हो सकेगी। The final list of Mahtari Vandan Yojana will be released on 01 March.
इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :
● इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।