छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना इस जिले के 3302 हितग्राहियों को मिला लाभ, Chhattisgarh pm aawas yojana

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Last updated on December 10th, 2022 at 11:19 am

सूरजपुर : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को भी लाभ मिलने लगा है। पहले किसी कारणवश योजना के क़िस्त की राशि हितग्राहियों को नहीं मिल पाया था पर अब पैसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे हितग्राहियों में उत्साह देखा जा रहा है। अब उनके खुद के अपने मकान का सपना साकार होने जा रहा है, हमने पहले भी आप लोगों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना(pradhanmantri aawas yojana chhattisgarh) के तहत जारी की गई किस्तों के पैसों की पूरी जानकारी दे रखी है। लेकिन इस बार और एक नई जानकारी आई है, जो कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के हैं जहां 3302 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत किस्त की राशि जारी किया गया है।

 

 

देखिये विवरण cg pm awas yojana :

 

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अन्तर्गत प्रथम किस्त  वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त का अंतिम किस्त की राशि जारी की गई है। राज्य से नोडल खाते से हितग्राहियों के खातों में 905.63 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। राशि मिलने के बाद आवास बनाने का काम तेज गति से शुरू किया गया है। हितग्राही अपने आशियानो को पूर्ण होता देख रहे है। आवास के हितग्राहियों की राशि आवंटन की कार्यवाही निरंतर प्रगति पर है। जैसे जैसे हितग्राही अपने आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से करते जाएंगे वैसे वैसे  हितग्राहियों की राशि का भुगतान खातों में हस्तांतरित होता जायेगा। जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ धान खरीदी लक्ष्य 50% से अधिक 58 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी, राज्य के 14.66 लाख किसानों को 11,640 करोड़ का भुगतान

 

 

प्रथम किस्त वर्ष 2016-20 तक 95 हितग्राहियों को, द्वितीय किस्त वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 का 72 हितग्राहियों को तथा तृतीय किस्त वर्ष 2018-19-2019-20 का 962 तथा अंतिम किस्त 2016-20 तक का 1664 हितग्राहियों को जारी किया गया है। एवं महात्मा गांधी नरेगा से 90 दिवस रोजगार मुहैया कराया जाता है। वर्ष 2016- 20 तक 27602 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है जिसमें 24078 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

 

 


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!