डीबीटी चेक कैसे करें : अगर आप भी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं या फिर लेने वाले हैं तो डीबीटी कौन सा आपके बैंक खाते पर चालू है उसको आप कैसे चेक कर सकते हैं। उसकी जानकारी आज की इस पोस्ट पर हम आप लोग के साथ साझा करने वाले है। डीबीटी चेक कैसे करें? आप कोई भी सरकारी योजना का अगर लाभार्थी हैं तो सरकारी योजनाओं के तहत जो पात्र हितग्राही होते हैं उनके बैंक खाते पर अलग-अलग योजनाओं की सहायता राशि सरकार द्वारा जारी की जाती है।
अब अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाता हैं तो ऐसे में डीबीटी कौन से बैंक खाता में चालू है उसको हम कैसे चेक कर सकते हैं। या आपके खाता में डीबीटी चालू है या नहीं उसको आप आसानी से देख सकते हैं step2step जानेंगे कैसे चेक कर सकते हैं डीबीटी स्टेटस तो पूरी जानकारी के लिए पूरे पोस्ट पर बने रहियेगा। DBT kaise check kare?
डीबीटी क्यों है जरूरी? डीबीटी के लाभ..
डीबीटी क्या है ? DBT kiya hota hai आसान शब्दों पर बात करें तो डीबीटी सरकार द्वारा लागू किया गया है डीबीटी यानी कि Direct Benefit Transfe इसके माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते पर विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि सरकार द्वारा जारी की जाती है। इसका फायदा यह है कि अगर कोई लाभार्थी किसी योजनाओं के तहत लाभ ले रहा है उस योजना के तहत सहायता राशि का लाभ सीधा उस हितग्राही के खाते पर मिलेंगे। इससे पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने पर आसानी होती है।
डीबीटी के लाभ : सरकारी योजनाओं के सहायता राशि उन बैंक खातों पर जारी की जाती है जहां डीबीटी एक्टिव है यानी कि Direct Benefit Transfe सक्रिय हैं। इसी DBT के माध्यम से सरकार योजना के सहायता राशि को योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के खाते पर जारी करती है। DBT ke labh
डीबीटी कौन सा बैंक खाता में चालू है डीबीटी चेक कैसे करें?
डीबीटी चेक कैसे करें? आइये अब जानते हैं DBT कौन सा खाता में चालू है उसको कैसे चेक कर सकते हैं, डीबीटी चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtbharat.gov.in/ पर जाना होगा। DBT Bharat वेबसाइट पर डीबीटी सम्बंधित और भी कई जानकारियां आप ले सकते हैं। फिलहाल आज देखेंगे कि हम डीबीटी कौन सा खाता में चालू है या नहीं कैसे चेक कर सकते हैं। DBT Status kaise check kare.
आपके खाते पर डीबीटी है या नहीं कैसे चेक कर सकते हैं या फिर आपके कौन सा बैंक के खाते पर डीबीटी चालू है उसको आप कैसे चेक कर सकते हैं चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं कि किस तरह से आप ऑनलाइन DBT का Status चेक कर सकते हैं।
डीबीटी चेक कैसे करें?
1. डीबीटी कौन सा बैंक खाते पर चालू है उसको चेक करने के लिए सबसे पहले डीबीटी भारत की ऑफिशल वेबसाइट https://dbtbharat.gov.in/ पर जाएंगे।
2. उसके बाद ऊपर Citizen’s Bank Account-Aadhaar linking status इस पर क्लिक करें।
3. Citizen’s Bank Account-Aadhaar linking status पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को my aadhar वेबसाइट पर ले जाएगा।
4. my aadhar की वेबसाइट पर आने के बाद अब आप लोगों को कई सारी ऑप्शन दिखाई देंगे इधर आप लोगों को Bank Seeding Status के बटन पर क्लिक करना है।
5. तो जैसे ही आप Bank Seeding Status के बटन पर क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने और एक नया पेज खुलेगा इधर ऊपर आप लोगों को सबसे पहले अपना आधार नंबर लिख देना है, आधार नंबर लिखने के बाद नीचे आप लोगों को कैप्चा कोड सही से भर देना है।
6. Aadhar number और कैप्चा कोड दोनों को सही से भर लीजिएगा देख लीजिएगा कहीं गलती तो नहीं हुआ है अगर सही है तो अब login with otp के बटन पर अब क्लिक करेंगे।
7. जैसे ही login with otp के बटन पर क्लिक करेंगे आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को सही से भरना है ओटीपी को भरने के बाद नीचे login के बटन पर क्लिक कर देंगे।
8. अगले पेज पर फिर से Bank Seeding Status बटन पर क्लिक करेंगे अब स्क्रीन पर डीबीटी संबंधित जानकारी देखने को मिल गया होगा, अगर आपके खाते पर डीबीटी चालू है तो आपका आधार नंबर और बैंक का नाम और उसके नीचे Bank seeding status – active दिखाएगा। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके कौन से बैंक खाते पर डीबीटी एक्टिव है।
9. अगर आपकी बैंक खाते पर डीबीटी चालू नहीं है तो इनएक्टिव दिखाएगा। अगर आपका डीबीटी चालू नहीं है तो आप अपना कुछ जरूरी दस्तावेज को लेकर अपने बैंक शाखा पर जाएंगे और आपका आधार कार्ड का फोटो कॉपी, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, पैन कार्ड का फोटो कॉपी इन सारे दस्तावेजों के साथ एक फॉर्म भरकर जमा करेंगे तो इस तरह से कुछ दिन के बाद आप लोगों के खाते पर डीबीटी ऑन हो जाता है।
बैंक खाता में डीबीटी चालु कैसे करें ?
अगर आप आधार बेस्ड बैंक खाता खुलवाए हैं तो वह डीबीटी उसमें चालू हो जाता है। डीबीटी को अगर आप एक्टिव करना चाहते हैं या उसको अगर आप बदलना चाहते हैं तो वह केवल बैंक के माध्यम से ही हो सकता है।
दस्तावेज : DBT चालू करने के लिए आपको बैंक जाना है और अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर पैन कार्ड का फोटोकॉपी और खाता नंबर इन सब का फोटोकॉपी करके आप अपने बैंक पर जाकर जमा करेंगे और उनको कहेंगे कि डीबीटी चालू करवाना है तो इस तरह से बैंक द्वारा आपके खाते पर डीबीटी चालू कर दी जाती है। डीबीटी व बैंक खाता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक शाखा से संपर्क करें।
इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स
● धान की अधिक पैदावार कैसे मिलेगा ? कम लागत में अधिक मुनाफा.. देखिये वीडियो..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ खेती किसानी व अन्य योजनाओं की जानकारी आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।