छत्तीसगढ़ रोजगार : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार समाचार विभिन्न पदों पर भर्ती साथ ही अग्निवीर वायु भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित व एसी फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण जैसे खबरें आ रही है जो कि खबर आप लोगों के साथ बारी-बारी से शेयर कर रहे हैं।
धमतरी रोजगार समाचार : प्लेसमेंट कैम्प
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आगामी 23 जनवरी को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में निरीक्ष क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 70 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा। रोजगार समाचार, ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं से स्नातकोत्तर तक हो वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिये शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र सहित दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना होगा।
महासमुंद रोजगार समाचार : एसी, फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण
रोजगार समाचार बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए एसी, फ्रीज रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) श्री टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 20 जनवरी तक पंजीयन करा सकते है। प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर +91-79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर +91-93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।
दंतेवाड़ा : अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 17 जनवरी से 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
अग्नि पथ योजना अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए आवेदन 17 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक । Agnipathvayu.cdac.in पर आंमत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के अविवाहित 12 वीं अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा पास युवा ऑनलाइन कर सकते है। शारीरिक योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु । Agnipathvayu.cdac.in पर विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। वायु सेना हेतु अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी। जिसमें कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा से संपर्क किया जा सकता है।
गरियाबंद : स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जनजाति के इच्छुक आवेदकों से 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के तहत विभिन्न योजनाओं में व्यवसायों के लिए लोन के इच्छुक आवेदकों से 23 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता ने बताया कि गरियाबंद जिले में निवासरत 18 वर्ष से 50 वर्ष की सीमा तक के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये स्वरोजगार स्थापना हेतु कृषि क्षेत्र में संचालित योजना अजजा टर्म लोन योजना इकाई लागत 3 लाख रूपये, अजजा टर्म लोन योजना इकाई लागत 5 लाख रूपये तथा उद्योग क्षेत्र में अजजा टर्म लोन योजना ईकाई लागत 5 लाख रूपये तक के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऋण के लिए आवेदन करने वाले हितग्राही की आय सीमा 03 लाख रूपये से अधिक न हो। ऋण के लिये आवेदन करने वाले आवेदक को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष कमांक 37 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद में संपर्क किया जा सकता है ।