ग्राफ्टेड बैगन, टमाटर से कमा रहे लाखों रुपये का मुनाफा, लखपति कृषक बनने पर पुरस्कृत, उद्यानिकी फसल से कृषक को आर्थिक लाभ जाने विस्तार से..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Kisan : खेती किसानी से भी लाखों रुपये कमाया जा सकता है, स्वागत है its chhattisgarh के एक नई ब्लॉक में किसान भाइयों हर रोज हम खेती किसानी योजनाओं की जानकारी अप टू डेट इनफॉरमेशन its chhattisgarh के  वेबसाइट और यूट्यूब के माध्यम से आप लोगों के साथ जानकारियां खबरें शेयर करते रहते हैं,  इस पोस्ट पर हम सफल किसान की कहानी उनकी सफलता का राज उनके खेती किसानी काम करने के तरीके, साथ ही वह कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं हैं जिसके मदद से किसान को सफलता मिली है। इस तरह के प्रेरणादायक जानकारी भी शेयर करने वाले हैं जिससे कि हमारे अन्य किसान भाई भी प्रेरणा लेकर खेती किसानी के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। हाजिर है एक किसान के कहानी को लेकर.. 

जांजगीर-चांपा जिले के किसान कमाते हैं खेती से लाखों रुपये 

परम्परागत धान की खेती करने वाले कुंवर सिंह मधुकर खेती से लाखों रुपये का मुनाफा कर रहे हैं, किसान ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी उन्नतशील किसान की श्रेणी में एक दिन खड़े हो सकेंगे, लेकिन जब से वह उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से जुड़े उनके जीवन में बदलाव आना शुरू हो गया और वह भी दिन आया जब उनके कार्य की प्रशंसा पूरे प्रदेश में होने लगी। उनके कार्यों का फल उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान के रूप में सम्मानित करते हुए किया। इसके साथ ही उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के माध्यम से लखपति कृषक बनने पर पुरस्कृत किया गया।

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का आवेदन 6 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

ग्राफ्टेड बैंगन, टमाटर से की खेती

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बारगांव में रहने वाले कुंवर सिंह मधुकर है, जो खेती किसानी करके अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे थे। एक दिन उनको उद्यानिकी विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। विभागीय योजनाओं के विस्तार से जानकारी लेने के बाद उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत और विभागीय योजनाओं से मिले लाभ का नतीजा सामने आने लगा। और आज लाखों रुपये का मुनाफा कर पा रहे हैं। 

बैगन से 6 एकड़ में 15 लाख रू. का शुद्ध लाभ

लाखों रुपये का मुनाफा, उन्होंने ग्राफ्टेड बैंगन, टमाटर की खेती शुरू की। जिसका लाभ उन्हें धीरे-धीरे मिलने लगा। उनके द्वारा ग्राफ्टेड बैगन से अब तक 6 एकड़ में 15 लाख रू. का शुद्ध लाभ प्राप्त किया और तीन माह की और तोड़ाई होनी बाकी है जिसमें अनुमानित और 5 लाख का लाभ होगा। यहीं नहीं उन्होंने ग्राफ्टेड टमाटर की खेती लगभग 4 एकड़ में की जिससे 4.25 लाख का मुनाफा होने की बात वह कहते हैं। 

उद्यानिकी फसल से कृषक को आर्थिक लाभ

इसके अलावा खीरा से शेडनेट हाउस 1 एकड़ में 2 लाख मुनाफा  हुआ है, इस प्रकार उद्यानिकी फसल से कृषक को आर्थिक लाभ हो रहा है।  बाजार में उनके बैंगन और टमाटर की बहुत मांग है, धीरे-धीरे वे आसपास के किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला उद्यानिकी विभाग सहायक संचालक श्रीमती रंजना माखीजा ने बताया कि उद्यानिकी की एक तकनीक है जिसमें एक पौधे के रूट स्टॉक दूसरे पौधे के शॉट स्टीम से जोड़े जाते हैं जिससे दोनों के वाहिका ऊतक आपस में मिल जाते हैं। इस प्रकार इस विधि से पौधे तैयार किये जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से इस जिले के 20 हजार महिलाओं को किया गया 7 करोड़ की राशि हस्तांतरित

प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान

इसके लिए शासन से किसान कंवर सिंह मधुकर को वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत 55 प्रतिशत अनुदान के रूप में 10 एकड़ में दिया गया। वहीं रा.कृ.वि.यो. वर्ष 2022-23 घटक ग्राफ्टेड बैगन 0.400 हे. में 30,000 रूपए शेड नेट हाउस बनाने के लिए 14.20 लाख दिया गया, जिसमें वह खीरा लगाए हुए थे, वर्तमान में टमाटर लगाएंगे। इसी तरह रा.कृ.वि.यो. वर्ष 2023-24 में मल्चिंग हेतु चयनित होने पर उन्हें 32 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। उनके बैंगन, टमाटर की मांग राज्य में ही नहीं बल्कि ओडिशा प्रदेश में हो रही है। श्री मधुकर बताते हैं कि अनुदान मिलने से उन्होंने खेतों में ग्राफ्टेड बैंगन, टमाटर लगाए है। इसके साथ ही उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन भी विभाग की ओर से दिया गया है। उन्होंने सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए तारीफ की है।

हम क्या ? कर सकते हैं 

किसान भाइयों उन्नत खेती से लोग आज लाखों रुपये कमा रहे हैं, अगर आप भी खेती किसानी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभ की मदद से आप भी सफल किसान का सम्मान पाना चाहते हैं तो आपको सरकारी योजनाओं की जानकारी होना जरूरी है। साथ ही आप लोग जो भी फसल लग रहे हैं उसे फसल का हर एक टाइमिंग आपको पता होना चाहिए की कब खाद लगेगा? कब सिंचाई होगा? कौन-कौन से दवाई का प्रयोग कब-कब होना चाहिए? इस तरह की सटीक जानकारी आपके पास होना चाहिए।

साथ ही आपको सरकारी योजनाओं की सब्सिडी की जानकारी भी होना चाहिए, इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से और कृषि विस्तार अधिकारी से या अपने ग्राम के ग्राम सेवक से संपर्क करें, आप लोगों को किसानों के लिए चलाई जारी हर एक योजना, किसानों के लिए चलाई जा रही सब्सिडी, किसानों के लिए चलाए जा रही कार्यक्रमों की जानकारी मिलती रहेगी जिससे आपको आने वाले समय पर उन्नत खेती करने में काफी मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों के हित में बड़ा फैसला 28 नये धान खरीदी केंद्र की अनुमति देखिए नाम लिस्ट

इसे भी पढ़ें ताजा अप्डेट्स : 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा, इस योजना का होगा शुरुआत.. जाने विस्तार से..

कृषक उन्नति योजना की तैयारी.. छत्तीसगढ़ किसानों के बैंक खाता में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान..

छत्तीसगढ़ इन किसानों को मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ..  जानिए कैसे मिलेगा 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम?

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!