मार्च के इस दिन किसानों को मिलेंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस कृषक उन्नति योजना का लाभ..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Last updated on March 2nd, 2024 at 04:33 pm

Cg Dhan Bonus 2024 : 917 रुपये अंतर की राशि, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करने जा रही है, खबरें आ रही है 12 मार्च इसी महीने में किसानों के खाते पर सरकार पैसे डालने की व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ के किसान जो इंतजार कर रहे थे धान बोनस 917 रुपये प्रति क्विंटल का तो उनका इंतजार भी मार्च पर पूरा होने वाला है। छत्तीसगढ़ 3100 रुपये धान खरीदी, अंतर की राशि 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस, कृषक उन्नति योजना के बारे में जानेंगे आज की इस पोस्ट पर तो पूरे पोस्ट पर बने रहिएगा। 

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना 2024

कृषक उन्नति योजना, किसानों को धान का दाम 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा सरकार द्वारा किया गया है। कृषक उन्नति योजना किसानों को धान के अंतर की राशि इस योजना के तहत दिए जाएंगे। आप लोगों को बता दे वर्तमान में धान का दाम समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल और 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। Krishak Unnati Yojana: Under this scheme, paddy bonus will be given to the farmers in the difference amount of paddy.

अंतर की राशि तकरीबन 917 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेंगे। इस तरह से समर्थन मूल्य और अंतर की राशि दोनों को मिलाकर 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का दाम किसानों को मिलने वाला है। कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लागू किया है। Farmers are going to get the price of paddy at Rs 3100 per quintal.

इसे भी पढ़ें -  किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ 19257 रु का लाभ.. जानिए क्या है कृषक उन्नति योजना, धान बोनस 12 मार्च को एकमुश्त भुगतान..

12 मार्च को किसानों को मिलेंगे पैसे 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस..

छत्तीसगढ़ किसानों से सरकार का किया हुआ वादा मार्च के महीने में पूरा होने वाला है 12 मार्च को धान बोनस 917 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार देने वाली है, 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम देने का वादा पूरा होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहे की किसानों MSP के अतिरिक्त 917 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। Chhattisgarh farmers will get Rs 917 per quintal paddy bonus in March.

छत्तीसगढ़ किसानों को 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस कब मिलेगा ? इसका इंतजार खत्म हो गया है मुख्यमंत्री ने किसानों के हित मे बड़ा ऐलान करते हुए तारीख का भी घोषणा कर दिए हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि आगामी 12 मार्च को एकमुश्त धान बोनस 917 रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :

इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..

देखिये अपना नाम, महतारी वंदन योजना लिस्ट जारी.. इस लिस्ट में जिसका नाम होगा उसी को मिलेगा 12 हजार सालाना

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!