Pm Kisan Yojana 16 Kist : पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 16 वीं क़िस्त 28 फरवरी को दिया जाना है, आज से बस दो दिन और बाकी है, दो दिन के बाद 28 फरवरी को देश भर के किसानों के बैंक खाते पर करोड़ों रुपए का भुगतान सरकार करने जा रही है। आपको पैसा मिलेगा या नहीं? पीएम किसान लाभार्थी सूची पर अपना नाम है या नहीं? ये जानना भी जरूरी है, आज हम जानेंगे कि Beneficiary List कैसे चेक कर सकेंगे, तो पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा।
पीएम किसान योजना 16 वीं क़िस्त, 28 फरवरी 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं और यह 6000 रुपये तीन किस्तों पर 2000-2000 हजार रुपए किसानों के सीधा उनके बैंक खाते पर ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान योजना इस बार 16वीं का 2000 रुपये किसानों को 28 फरवरी 2024 को ट्रांसफर किये जायेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को तीन जरूरी काम करने होते हैं। PM Kisan Yojana 16th installment will be available on 28 February 2024.
1. अगर आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं की है तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं। या कॉमन सर्विस सेंटर से भी करा सकते हैं। पीएम किसान E-Kyc.
2. दूसरा अगर आपने अभी तक आपकी बैंक खाते को आपका आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जिस भी बैंक में आपका खाता है तो वहां जाकर अपना आधार कार्ड को लिंक जरूर से कर लीजिएगा।
3. तीसरा अगर आपने अभी तक अपना लैंड वेरिफिकेशन नहीं किए हैं तो अपने ब्लॉक के कृषि विभाग में जाकर जमीन संबंधित कागजात बी1 बी2 व अन्य जमीन सम्बंधित दस्तावेज जमा करके लैंड सीडिंग यानी वेरिफिकेशन का काम भी कर सकते हैं।
बेनिफिसरी लिस्ट जारी.. चेक कर लीजिए अपना नाम
पीएम किसान योजना के बेनिफिसरी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। और कुछ ऑप्शन होते हैं इनको आप फॉलो करना है। Step by step आगे हम आप लोगों के साथ जानकारी शेयर कर रहे हैं। How to see PM Kisan Yojana beneficiary list?
1. पीएम किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2. नीचे स्क्रॉल करेंगे तो बेनिफिशियरी लिस्ट का बटन दिखेगा इस बटन पर आप लोगों को क्लिक करना है।
3. उसके बाद आप लोगों को एक नया पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां आप लोगों को अपना पूरी जानकारी देना है,
● सबसे पहले आप लोगों को अपना राज्य चुना है।
● उसके बाद अपना जिला चयन करना है।
● उसके बाद अपना तहसील सलेक्ट करें।
● उसके बाद आप अपना विकासखंड को सलेक्ट करें।
● उसके बाद आप अपना गांव को सेलेक्ट करेंगे।
अब इन सारे चीज कंप्लीट करने के बाद नीचे गेट रिपोर्ट GET REPORT के बटन पर क्लिक करना है। पीएम किसान योजना बेनिफिसरी लिस्ट 2024.
जैसे ही आप गेट रिपोर्ट GET REPORT के बटन पर क्लिक करेंगे आपके गांव के जितने भी लाभार्थी किसान है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, उनका लिस्ट List देखने को मिलेगा। उस लिस्ट List पर आप अपना भी नाम देख सकते हैं। इस तरह से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट पर आपका नाम है या नहीं उसको आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से देख सकेंगे। In this way, you will be able to easily check whether your name is on the beneficiary list of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana or not through your mobile phone sitting at home.
इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :
● इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।