महतारी वंदन योजना एप्प लांच, कैसे करें डाउनलोड क्या है इसका फायदा ? Mahatari vandan yojana app 2024

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

महतारी वंदन योजना एप्प : छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आने से छत्तीसगढ़ के महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है। इस योजना से महिलाओं के बैंक खाते पर सरकार हर महीने के पहले सप्ताह में 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर रही है। जानकारी अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 6 किस्त जारी कर दिए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के 70 लाख माताओं-बहनों को जगदलपुर से रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त की राशि हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित की, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का ऋण का वितरण भी हुआ। 

महतारी वंदन योजना एप्प शुभारंभ

01 अगस्त को महिला सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के महिलाओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त (6th kist) जारी कर दिए हैं। महिलाओं के बैंक खाते में पैसे आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  महतारी वंदन योजना एप्प (mahatari vandan yojana app) का भी शुभारंभ किए हैं।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे महतारी वंदन योजना एप्प आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? और इस एप्प का लाभ हितग्राहियों को कैसे मिलेगा? क्या फायदा होगा? उस पर जानकारी साझा करने वाले हैं तो पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा। 

इसे भी पढ़ें -  Cg वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा 3100 रु धान व महतारी वंदन योजना पूरी होगी मोदी की गारंटी, जानिए कब तक शुरू होगा योजना?

हर मिहिने मिलेंगे 1000 रुपये 

जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है सरकार आर्थिक सहायता के रूप में इन महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए जारी कर रही है। हर महीने के पहले सप्ताह पर सरकार महिलाओं के खाते पर पैसे जारी कर रही है। इस तरह देखें तो साल भर के 12 महीने में महिलाओं को कुल योजना के तहत 12000 रुपये मिलेंगे। 

महतारी वंदन योजना एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

महतारी वंदन योजना एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mahtarivandanyojana पर क्लिक कर सकते हैं। या फिर Google play store से Mahatari vandan yojana app लिखकर सर्च कर सकते हैं और एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। महतारी वंदन योजना एप्प में कई तरह की जानकारियां हितग्राहियों को मिलेंगे। 

महतारी वंदन योजना एप्प का क्या फायदा होगा? 

● महतारी वंदन योजना एप्प को लेकर बताया जा रहा है कि इस एप्प के माध्यम से महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही किस्तों की जानकारी आसानी से ले सकते हैं। कि कब कितने रुपए कौन से बैंक खाते पर जारी किए गए हैं। 

● महतारी वंदन योजना एप्प का और एक फायदा बताया जा रहा है इस एप्प के माध्यम से अगर हितग्राही को अगर कोई समस्या है तो उसकी शिकायत भी कर सकते है। 

● महतारी वंदन योजना का अगर पैसा किसी कारण हितग्राही को नहीं मिलता है तो उसकी शिकायत भी महतारी वंदन योजना एप्प के माध्यम से कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें -  सौर सुजला योजना, सोलर पम्प के लिए आवेदन कैसे करें? कितना खर्चा होगा? डॉक्यूमेंट कौन सा लगेगा? जाने विस्तार से..

● जानकारी अनुसार यदि किसी हितग्राही को लगता है कि वो इस योजना का हिस्सा अब नहीं रहना चाहता तो भी अपने नाम को विड्रा कर सकता है। असामयिक किसी की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना दे सकते हैं। 

सारांश : तो हम आसान भाषा में बात करें महतारी वंदन योजना एप्प के बारे में तो हितग्राही को इस एप्प से महतारी वंदन योजना के भुगतान संबंधी जानकारी तो ले ही सकते हैं इसके साथ ही अगर योजना संबंधित कोई शिकायत है तो शिकायत भी कर सकते हैं। महतारी वंदन योजना एप्प सम्बंधित अभी ओर जानकारी आनी बाकी है जैसे जैसे योजना सम्बंधित जानकारी आएगी आगे की इन्फॉर्मेशन आप लोगों के साथ साझा करते रहेंगे। 

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, एकमुश्त मिलेगा 20000 रुपये.. कैसे करें आवेदन? जाने विस्तार से..

महतारी जतन योजना महिलाओं को मिलेगा 20-20 हजार रुपये, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ? कैसे करें आवेदन?

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

“its chhattisgarh छत्तीसगढ़ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व अप्डेट्स आगे भी आप लोगों तक लगातार हर रोज पहुंचाते रहेंगे, हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान.. महतारी वंदन योजना सितंबर का 7th क़िस्त पैसा..


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!