महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन 07 मार्च को, इसी दिन मिलेगा पहला क़िस्त का पैसा..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

महतारी वंदन योजना : छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि आगामी 7 मार्च को पहली किस्त की राशि उनके बैंक खाते पर सरकार ट्रांसफर करने जा रही है। खबरें आ रही है कि 7 मार्च को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और इसी सम्मेलन की दौरान योजना की पहली किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा पूरी खबर के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा।

महतारी वंदन योजना, सम्मेलन का आयोजन 07 मार्च को

बालोद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन जिला मुख्यालय बालोद स्थित टाउन हाॅल में 07 मार्च को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान किया जाना है। 

कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को संपूर्ण कानून व्यवस्था तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसी तरह तहसीलदार बालोद को मंच एवं बैठक व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला सूचना अधिकारी एवं एन.आई.सी. के ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को एल.ई.डी. प्रोजेक्टर, वीडियो कैमरा एवं ऑनलाईन संवाद की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी को विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली विवाहित महिलाएं, महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसे भी पढ़ें -  महतारी जतन योजना और महतारी वंदन योजना, 2 बड़ी योजना कैसे मिलेगा लाभ? cg mahatari jatan yojana & mahatari vandan yojana 

इसी तरह उपसंचालक पंचायत बालोद को विभागीय स्टॉल व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी को मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर माइक, प्रकाश की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंम्पनी बालोद को मंच एवं कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद को मुख्य मंच एवं पंडाल व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसी तरह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बालोद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद को कार्यक्रम स्थल पर आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था एवं टैंकर व्यवस्था करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद को मुख्य मंच एवं हितग्राहियों हेतु स्वल्पाहार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद को एम्बुलेंस, चिकित्सक दल, मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण कार्यकम का नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को बनाया गया है।

महिलाओं के खाते में 07 मार्च को होगा राशि का अंतरण

अम्बिकापुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर 07 मार्च को प्रदेश में राज्य मुख्यालय के साथ-साथ समस्त जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन, महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जा रहा है। प्रदेश में नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गयी है, जिसके अंतर्गत 01 मार्च से योजना को लागू करते हुए 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए की मासिक वित्तीय सहायता राशि दी जानी है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे

प्रथम बार इस योजना से हितग्राहियों को दिनांक 07 मार्च को प्रथम सहायता राशि दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राजधानी से इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजनांतर्गत एक-एक हजार रूपए प्रथम सहायता राशि का अंतरण किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें -  इस दिन आएगा महतारी वंदन योजना का तीसरा क़िस्त.. Cg mahatari vandan yojana 3rd kist news..

भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड में किया जाएगा

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 2,33,379 महिलाओं को राशि का अंतरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ ही सभी विकासखण्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हितग्राहियों को भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स 

होली के पहले किसानों को बड़ी सौगात! मिलेगा धान बोनस का पैसा.. कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़

अंतिम पात्रता सूची जारी देखिये अपना नाम, महतारी वंदन योजना, इस लिस्ट में जिसका नाम होगा उसी को मिलेगा 12 हजार सालाना

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!