छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रतिमाह मिलेगी इतनी यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, सब्सिडी प्रावधान

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना को 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जाएगी। कितनी सब्सिडी मिलेगा आगे हम जानने वाले हैं। Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme is a government scheme whose main objective is to provide free electricity to households in India.

सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में

केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की गई है जिसमें देश के एक करोड़ घरों के छतों पर सौर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया गया है। इस योजना के तहत हितग्राही अपने घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करा सकते है। A target has been set to install solar panels on the rooftops of houses. Under this scheme, beneficiaries can install solar panels on the roof of their houses.

इसके साथ ही विभिन्न क्षमता अनुसार सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है तथा सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा साथ ही सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जायेगा। Subsidy amount directly into beneficiary’s bank account. 

इसे भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ सभी स्कूलों के गर्मी छुट्टी विभाग ने जारी किया आदेश.. जानिए कब तक रहेगी छुट्टियां.. Cg School Holiday 

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कितना सब्सिडी प्रावधान है ?

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु क्षमतावार रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित कराने पर सब्सिडी (Subsidy) का प्रावधान है जो इस तरह है 1 से 2 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 0 से 150 मासिक बिजली बचत यूनिट में 30,000 से 60,000 सब्सिडी का प्रावधान है। इसी तरह 0 से 3 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 150 से 300 मासिक बिजली बचत यूनिट में 60,000 से 78,000 सब्सिडी एवं 3 किलो वॉट से अधिक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 300 से अधिक मासिक बिजली बचत यूनिट में 78,000 सब्सिडी का प्रावधान है। How much subsidy will be given under Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme?

pmsuryaghar App से पंजीयन

क्रेडा विभाग महासमुंद के जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कम बिजली खर्च होगा तथा आमजनों में नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत्र के प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी। योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही अधिकारित वेबसाईट या pmsuryaghar App डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी क्रेडा विभाग, जिला कार्यालय महासमुंद में संपर्क कर सकते है। Information related to Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme Registration. योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफ्फिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जा सकते है।

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :

अच्छी खबर! कृषक उन्नति योजना किसानों मिलेगा एकमुश्त 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस जाने विस्तार से..

दोबारा कब से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन ? मिलेगा महीने के 1 हजार रुपये, 1 मार्च को आएगा लाभार्थियों की अंतिम सूची.. 

इसे भी पढ़ें -  प्रति माह मिलेंगे 1 हजार रुपये, प्रथम चरण महतारी वंदन योजना 72 लाख से अधिक आवेदन देखें जिलेवार सूची 

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!