किसानों के लिए किसान क्रेडिट निर्माण के लिए गांवों में लगाये जा रहे विशेष शिविर देखिये सूची..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Kcc Kisan Credit card : जिले में शत प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) का लाभ दिलाने हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत उपसंचालक कृषि डीपी तांडे के मार्गदर्शन में जिले के 40 ग्रामों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केसीसी कार्ड के साथ पीएम किसान योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन भी किया जा रहा है। 

Kcc किसान क्रेडिट 2160 आवेदन प्राप्त 

जिसके तहत तीन दिनों में केसीसी निर्माण हेतु कुल 2160 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1951 को पात्र पाते हुए उनके के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) निर्माण हेतु कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त पीएम किसान योजनांतर्गत कुल 3842 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 3119 पात्र हितग्राहियों का योजनांतर्गत पंजीयन किया गया। 

कृषि के लिए ब्याज मुक्त ऋण हेतु सुविधा 

इसके अंतर्गत केसीसी योजनांतर्गत कोण्डगांव विकासखण्ड में आयोजित 10 शिविरों के माध्यम से 1010, फरसगांव विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 196, माकड़ी विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 277, केशकाल विकासखण्ड में आयोजित 09 शिविरों के माध्यम से 364, बड़ेराजपुर विकासखण्ड में आयोजित 07 शिविरों के माध्यम से 104 पात्र हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। कलेक्टर द्वारा किसानों को कृषि आदानों की प्राप्ति एवं कृषि के लिए ब्याज मुक्त ऋण हेतु सुविधा की उपलब्धता हेतु शत प्रतिशत किसानों हेतु केसीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत अभियान का संचालन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें -  रायपुर में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 12  तारीख़ से टिकट ऑनलाइन मिलेंगी

ताजा जानकारी अप्डेट्स इसे भी पढ़ें :- 

नई अप्डेट्स धान बोनस 3100 धान खरीदी छत्तीसगढ़ इस योजना के तहत इतने रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेंगे जल्द..

पूरी जानकारी महतारी वंदन योजना ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से 20 फरवरी तक, 01 मार्च से मिलेगा लाभ, फॉर्म और दस्तावेज, जारी हुआ वेबसाइट, मिलेगा सालाना 12000 रु

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!