Cg Job News : नमस्कार स्वागत है आप सभी लोगों का its chhattisgarh के और एक नई ब्लॉक पोस्ट पर छत्तीसगढ़ में Job व रोजगार से जुड़ी तीन खास खबरें सामने निकल कर आ रही है जो की खबर आज हम आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। इसमें भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु और मोबलाईजेशन रोजगार/लोन मेला का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही फैक्ट्री में काम करने हेतु 300 सिलाई मशीन आपरेटरों की आवश्यकता है। अगर आप इच्छुक हैं तो योग्यता अनुसार इन पर भाग ले सकते हैं डिटेल जानेंगे आज की इस Cg Job News पोस्ट पर।
भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु 21 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
गरियाबंद : कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने थलसेना में ऑनलाईन पंजीयन कराने के लिए जनपद पंचायतों को 70-70, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को 20-20 एवं अन्य सभी विभाग प्रमुखों को 10-10 पात्र युवाओं का थल सेना भर्ती हेतु पंजीयन कराने को कहा गया है। संबंधित अधिकारी अग्निवीर भर्ती थलसेना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। Cg Job News
मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला का आयोजन जिले में 29 फरवरी से 04 मार्च तक
बीजापुर : विकासखण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। साथ ही साथ प्रशिक्षण एवं लोन मेला का भी आयोजन जिले के समस्त ब्लॉकों में किया जाएगा।
जिसके अंर्तगत 29 फरवरी को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर एवं उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होगी। इसी तरह 01 मार्च 2024 को जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सामुदायिक भवन भैरमगढ़ एवं 04 मार्च 2024 को भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत भोपालपटनम में आयोजित किया जाएगा। Cg Job News Today
सिलाई प्रशिक्षण पश्चात गारमेंट फैक्ट्री में 300 सिलाई मशीन ऑपरेटरों की आवश्यकता Cg Job News
बीजापुर : जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिले में बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री खोला गया है। फैक्ट्री में काम करने हेतु 300 सिलाई मशीन आपरेटरों की आवश्यकता है। इच्छुक महिला उम्मीदवारों को 01 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण पश्चात कार्य प्रदर्शन के आधार पर गारमेंट फैक्ट्री द्वारा प्रतिमाह 4 हजार 500 रूपए से 8 हजार रूपए तक मानदेय प्रदाय किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार 29 फरवरी को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर एवं उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली में सुबह 10:30 बजे विकासखण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में सम्मिलित होकर जानकारी सहित आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह 01 मार्च 2024 को जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सामुदायिक भवन भैरमगढ़ एवं 04 मार्च 2024 को भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत भोपालपटनम में आयोजित किया जाएगा। Cg Job News 2024
इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :
● इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।