महतारी वंदन योजना के पात्र अपात्र हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश व पीएम आवास विभाग की बैठक, मिलेगा योजना का लाभ..

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Cg Mahatari vandan yojana : महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू किया गया है। अब जल्द इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने वाले हैं। बता दे इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12000 रुपये देने का घोषणा किया गया है। महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने का सिलसिला 20 फरवरी तक चला अब पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलने का इंतजार है। आगे डिटेल में महतारी वंदन योजना व अन्य योजनाओं को लेकर खबरें जानकारी आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं तो लास्ट तक पढ़ें। 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जशपुरनगर जिले के जनपद सीईओ, कृषि विभाग, सहकारी पंजीयक और पीएम आवास विभाग की बैठक ली। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में समीक्षा करने कहा। 

महतारी वंदन योजना के पात्र, अपात्र हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के पात्र, अपात्र हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। महतारी वंदन योजना हेतु दावा आपत्ति की प्रक्रिया प्रारंभ है प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनपद सीईओ, कृषि विभाग, पीएम आवास जिला समन्वयक, उपस्थित थे। eligible and ineligible of Mahtari Vandan Yojana. 

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता

कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत में विजिट कर किसान मितान से संपर्क करें और शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जा सके। उप संचालक कृषि ने बताया कि केसीसी कार्ड 27 हजार से अधिक हितग्राही के बनाए जा चुके हैं। Kisan Credit Card Yojana. 

इसे भी पढ़ें -  महतारी वंदन योजना लाभार्थियों के लिस्ट जारी.. ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

सिकलसेल के जागरूकता अभियान

कलेक्टर ने सिकलसेल के जागरूकता अभियान चलाने कहा एवं अधिक से अधिक जांच करने कहा तथा इसके लिए पंचायत में बेहतर मोबिलाइजेशन करें। जिससे सिकल सेल एनीमिया की जांच हो सके। उन्होंने लक्ष्य आधारित कार्य को शत-प्रतिशत समय पर पूर्ण करने कहा। 

पीएम आवास निर्माण 

उन्होंने पीएम आवास निर्माण कार्य में प्रगति की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को प्रेरित कर निर्माण कार्य समय अवधि में पूर्ण करने कहा। कलेक्टर ने मकान वार सूची बनाने की निर्देश दिए तथा हितग्राही से चर्चा कर पूर्ण करने के समय की जानकारी ले तथा नियमित मॉनिटरिंग करें। जिनके मकान बनाने हेतु राशि स्वीकृत थे लेकिन राशि का दुरुपयोग हितग्राही द्वारा किया गया है सूची बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने दिव्यांग कैंप, आयुष्मान कार्ड, श्रम वैन हेतु कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए। Pm awas Yojana.  

महतारी वंदन योजना पात्र, अपात्र सूची जारी होने के बाद मिलेगा पैसा.. 

महतारी वंदन योजना की फॉर्म जमा के बाद अब दावा आपत्ति मंगाई जा रही है पात्र अपात्र की सूची जारी की जाएगी। और जो भी महिलाएं योजना के तहत पात्र होंगे उन महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे। इस तरह साल भर में 12 महीने में 12000 रुपये पात्र विवाहित महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। जानकारी अनुसार महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त 8 मार्च को दिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स :

मुख्यमंत्री ने कहा शीघ्र अंतर राशि का होगा भुगतान 3100 रूपए धान की कीमत देंगे, किसानों को निःशुल्क बिजली जाने विस्तार से..

इसे भी पढ़ें -  Chhattisgarh News today सहारा इंडिया कंपनी के 1146 निवेशकों को भुगतान हेतु 1 करोड़ 32 लाख रूपए का और चेक जारी

इस दिन आएंगे पैसे.. 917 रुपये धान बोनस व महतारी वंदन योजना को लेकर देखिये Cm साय ने क्या ? कहा..

देखिये अपना नाम, महतारी वंदन योजना लिस्ट जारी.. इस लिस्ट में जिसका नाम होगा उसी को मिलेगा 12 हजार सालाना

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के बटन से जॉइन कर सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!