छत्तीसगढ़ न्यूज़ : किसानों को सहकारी समितियों से खाद बीज वितरण शुरू.. शून्य प्रतिशत ब्याज दर.. 

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : किसानों के लिए आ रही खबर खरीफ सीजन 2024-25 प्रारम्भ होने को है, जिले के किसान खेती की तैयारी शुरू कर सकते है। फसल तैयारी और खाद बीज उठाव के संबंध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक सूचना जारी की गई है। गरियाबंद की खबर उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में खाद बीज का भंडारण किया जा रहा है। साथ ही किसानों को कृषि ऋण के तहत् बीज, खाद का वितरण शुरू हो चुका है। किसान आवश्यकता अनुसार बीज खाद का अग्रिम उठाव कर सकते है। 

किसानों को सहकारी समितियों से खाद बीज वितरण शुरू.. 

किसानों को कृषि विभाग की तरफ से सुझाव भी जारी किए गए है। इसके तहत किसान हरी खाद हेतु सनई, ढ़ेचा की बुआई प्रारम्भ कर सकते है। पोषक तत्व प्रबंधन हेतु रासायनिक उर्वरक, जैव उर्वरक, जैविक खाद, नेनो डी.ए.पी. नेनो युरिया आदि विकल्पो का उपयोग किया जा सकता है।

वर्तमान में सहकारी समितियों में डी.ए.पी. 1350 रूपये बोरी, युरिया 266.50 रूपये बोरी, सिगल सुपर फास्फेट 475 रूपये बोरी, पोटाश 1625 रूपये बोरी, एन.पी.के.12ः32ः16, 20ः20ः0ः13 आदि उर्वरकों का भंडारण किया जा चुका है। तथा वितरण शुरू हो चुका है। 

शून्य प्रतिशत ब्याज दर..

शून्य प्रतिशत ब्याज दर होने के कारण अग्रिम उठाव करने पर किसानों को अतिरिक्त ब्याज पृथक से नही देना होता है। किसान डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में नेनो डी.ए.पी, सिगल सुपर फास्फेट, एन. पी. के 12ः32ः16, ग्रोमोर आदि उर्वरकों का उपयोग भी कर सकते है।

इसे भी पढ़ें -  महतारी जतन योजना इन महिलाओं को मिलेगा 20-20 हजार रुपये, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ? कैसे करें आवेदन? 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में किसान बीज, उर्वरकों का अग्रिम उठाव कर लाभ उठायें तथा शत् प्रतिशत उर्वरकों का क्रय पॉस मशीन के माध्यम से करें एवं उर्वरक बीज के बिल पर्ची अवश्य लेवें, जिससे बीज, उर्वरकों की कालाबाजारी को रोका जा सके।

इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स 

2024 देखिये छत्तीसगढ़ 10वी 12वी टॉपर नाम लिस्ट PDF जारी.. Cg board results 2024 Topper

आपके कौन सा बैंक खाता में डीबीटी चालू है कैसे देखें? आएंगे योजनाओं के पैसे.. डीबीटी चेक कैसे करें ?

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ खेती किसानी व अन्य योजनाओं की जानकारी आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!