NPCI आधार लिंक ऑनलाइन चेक: सरकारी योजनाओं का अगर आप भी लाभ ले रहे हैं या फिर लेने वाले हैं तो एनपीसीआई NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के बारे में जानकारी आप लोगों के पास होना चाहिए। NPCI का मतलब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया होता है। देश में कई तरह के सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। NPCI aadhar seeding status check kaise kare?
सरकारी योजना के तहत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है और यह राशि आधार लिंक खातों पर ट्रांसफर किए जाते हैं यानी कि आधार के माध्यम से सहायता राशि को बैंक खाते पर ट्रांसफर किए जाते हैं तो ऐसे में आपके बैंक खाते पर NPCI लिंक है या नहीं? यह जानना जरूरी हो जाता है तो आज के इस पोस्ट पर हम यह जानेंगे कि आपके खाते पर एनपीसीआई लिंक यानी आधार सीडिंग है या नहीं ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं।
NPCI आधार लिंक ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
NPCI चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को एनपीसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां जाने के बाद आप लोगों को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे कि आप लोग अपना NPCI चेक कर सकेंगे.
इसके लिए जरूरी है आपका आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर का लिंक होना क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तो इसीलिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप एनपीसीआई लिंक स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
1. सबसे पहले NPCI के वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाये
2. एनपीसीआई के होम पेज पर आने के बाद Consumer पर क्लिक करें।
3. उसके बाद अब आप लोगों को भारत Bharat aadhar seeding enabler के बटन पर क्लिक करना है।
4. भारत आधार सीडिंग इनेबलर के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप लोगों को और एक नई पेज पर लेकर आ जाएगा
5. इधर आप लोग अपना आधार नंबर इंटर करेंगे और नीचे एक कैप्चा आपको भरना होगा कैप्चा और आधार नंबर को सही से भरने के बाद नीचे Check status के बटन पर क्लिक करेंगे।
6. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस OTP को भरने के बाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
7. जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे aadhar seeding status आप लोगों को देखने को मिलेगा। इधर जिस भी हितग्राही का आप आधार नंबर डाले होंगे उनका स्टेटस आप देख सकेंगे। आधार सीडिंग है या नहीं उसकी भी जानकारी आप लोग को देखने को मिलेगा।
अगर आधार सीडिंग है तो mapping status में enabled for DBT दिखाएगा इसका मतलब यह है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता के साथ लिंक हो गया है और आधार सीडिंग भी हो गया है। उसके बाद नीचे आएंगे तो इधर बैंक का नाम भी दिखाई देगा कि कौन सा बैंक के खाता पर आपकी आधार सीडिंग इनेबल हुआ है। how to check dbt status online.
बैंक खाता में आधार सीडिंग नहीं है तो क्या करें ?
अगर आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं तो आपके आधार कार्ड आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए और आपके बैंक खाते में आधार सीडिंग इनेबल होना चाहिए। उसके योजना में पात्र होने पर योजना के तहत मिलने वाला लाभ आप लोग तक पहुंच पाएगा। Bank account aadhar link.
अगर आपकी खाते पर आधार सीडिंग इनेबल नहीं है तो ऐसी स्थिति पर आप अपना बैंक जाए और बैंक में डीबीटी इनेबल के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करेंगे और साथ ही अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी पैन कार्ड का फोटो कॉपी बैंक पासबुक का फोटो कॉपी इन सारी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ जमा करेंगे और कुछ दिन के बाद आप लोगों का आधार सीडिंग बैंक के द्वारा कर दिया जाता है।
● धान की अधिक पैदावार कैसे मिलेगा ? कम लागत में अधिक मुनाफा.. देखिये वीडियो..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
its chhattisgarh में छत्तीसगढ़ खेती किसानी व अन्य योजनाओं की जानकारी आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।