4th kist mahatari vandan yojana news : महतारी वंदन योजना के चौथी किस्त को लेकर खबरें सामने निकल कर आ रही है जो की खबर आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं जी हां महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर आ रही है बताया जा रहा है महतारी वंदन योजना के चौथी किस्त जारी कर दिया गया है। किन लोगों को पेमेंट जारी किया गया है आपके खाते पर पैसे आया या नहीं? ऑनलाइन आप स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? व महतारी वंदन योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आ रही है जो कि आज आप लोगों के साथ शेयर करेंगे तो पूरी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा।
महतारी वंदन योजना चौथी क़िस्त जारी..
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना चौथी क़िस्त को लेकर खबरें आ रही है बताया जा रहा है Mahtari Vandana Yojana 4th kist छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1 जून 2024 को ट्रांसफर कर दी गई है। अगर आप भी योजना के पात्र हितग्राही है और योजना के लाभार्थी सूची में आपका भी नाम है तो योजना का लाभ आपको भी मिल सकता है। अब जानते हैं चौथी क़िस्त आया है या नहीं उसको हम कैसे चेक कर सकते हैं इसके लिए महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। cg mahatari vandan yojana 4th kist.
1. महतारी वंदन योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएंगे।
2. उसके बाद मेन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे।
3. उसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के बटन पर क्लिक करेंगे।
4. महतारी वंदन योजना के पंजीयन क्रमांक या अपना आधार क्रमांक या पंजीकृत मोबाइल नंबर इनमें से कोई एक दर्ज करेंगे।
5. उसके बाद नीचे कैप्चा की बॉक्स पर कैप्चा कोड को सही से भरना है और नीचे सबमिट करें के बटन पर क्लिक करना है।
6. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां योजना की जानकारी दी जाती है अगर आप इस योजना के तहत पात्रता रखते हैं और इस योजना के लाभार्थी सूची पर आपका नाम होगा।
और नीचे आएंगे तो योजना के तहत अब तक जारी की गई किस्तों की जानकारी दिया होगा अगर आप इस योजना के पात्रता लाभार्थी हैं तो आप अपना स्टेटस इस तरह ऑनलाइन देख सकेंगे। chhatisgarh yojana.
महतारी वंदन योजना के चौथी क़िस्त को लेकर मीडिया न्यूज़ वेबसाइटों पर खबरें आ रही है कि योजना के चौथी क़िस्त जारी कर दिया गया है यही खबर आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। योजना से जुड़ी अप्डेट्स आगे भी हम आप लोगों के साथ शेयर करते रहेंगे।
आप हमारे सोशियल मीडिया से भी जुड़ सकते हैं Youtube whatsapp telegram लिंक नीचे दिया गया है।
इसे भी पढ़े ताजा अप्डेट्स
● Cg ration card renewal : छत्तीसगढ़ राशनकार्ड से जुड़ी काम की खबर..
● Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स
its chhattisgarh छत्तीसगढ़ खेती किसानी व अन्य योजनाओं की जानकारी आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी रोजना अप्डेट्स मिलते रहेंगे, अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।