रायपुर : उपमुख्यमंत्री किसानों को 3100 रु धान का दाम के विषय में बात किये और कहे कि इसका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा। आपको बता दें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के कवर्धा जिले के ग्राम खड़ौदा खुर्द और रबेली में प्रथम आगमन पर ग्रामवासियों ने आतिशबाजी व तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा अपने प्रवास के दौरान ग्राम खड़ौदा के बाजार चौक में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों, युवाओं और महिलाओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। खबर आगे विस्तार से पढ़िये
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर मदनपुर स्कूल और खड़ौदा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था को विशेष ध्यान में रखते हुए हैण्डपम्प खनन और खड़ौदा में बिजली लाइन विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्राम रवेली में यज्ञ स्थल में मंच के लिए 2 लाख, शनिदेव प्रागण के बाउंड्रीवाल के लिए 7 लाख, संस्कृति मंच के लिए 2 लाख रूपए की घोषणा की।
पूरा होगा मोदी की गारन्टी किसानों को मिलेगा 3100 रु धान का दाम..
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान 3100 रूपए में खरीदी की जा रही है।
राशनकार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस तरह आसान शब्दों पर जाने तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रु धान का दाम मिलने वाला है। बहुत से हमारे किसान भाइयों का कमेंट आता रहता है कि 3100 रु धान का दाम कब से मिलेगा? तो जिस तरह से मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का भाषण इन दिनों सामने आया है। इससे लगता है कि जल्द सरकार इसको लागू करने पर काम कर रही है और आने वाली कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रु धान का दाम मिलने वाला है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को
उपमुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के निवासियों को कराएंगे राम जन्मभूमि का दर्शन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है।
छत्तीसगढ़ के निवासी राम जन्मभूमि का दर्शन कर सके इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रामलला दर्शन योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष 20 हजार यात्रियों को अयोध्या ले जाया जाएगा। प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली की तरह अपने घरों में दीपक जलाकर रौशन करें।
“छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजना से जुड़ी अपडेटेड इनफॉरमेशन महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार हम its chhattisgarh के माध्यम से आप लोगों को आगे भी पहुंचते रहेंगे इसलिए अपना प्यार और सपोर्ट चैनल के साथ बना कर रखिए।”
“तो भाई आप हमारे Youtube channel its chhattisagrh को subscribe करके रखिए साथ ही हमारा Teligram चैनल है उसको भी join करके रखिएगा। इसके अलावा हमारा Whatsapp चैनल है। उसको भी आप join कर लीजिए इनका लिंक आप लोगों को ऊपर और नीचे post में दिख रहा होगा।”