महतारी वंदन योजना पैसा चेक कैसे करें ? कितने रुपये कौन से बैंक खाता में आया, पूरी जानकारी…

इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇

Last updated on March 15th, 2024 at 10:01 pm

महतारी वंदन योजना पैसा चेक कैसे करें : अगर आप भी महतारी वंदन योजना की लाभार्थी है और आपका भी पात्रता सूची पर नाम है तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है कि अब आप महतारी वंदन योजना की वेबसाइट के माध्यम से भुगतान की स्थिति में  कितना पैसा आया, कौन से बैंक खाता में आया, कौन सा तारीख में आया ? ये भी देख सकेंगे, साथ ही आज आप लोगों को एक शॉर्टकट लिंक भी देंगे जिसमे आप एक क्लिक से पूरी जानकारी मिल जाएगा। जानेंगे स्टेप टू स्टेप तो पूरी पोस्ट पर बने रहिएगा। How to check Mahtari Vandan Yojana money?

महतारी वंदन योजना पैसा चेक कैसे करें ?

इससे पहले महतारी वंदन योजना के वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति दिखाया जाता था भुगतान की स्थिति अब अपडेट कर दिया गया है। जिसमें महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों पैसा चेक करने के साथ कितने रुपए उनके खाते पर इस बार आया है कौन से बैंक खाते पर पैसा आया है कब आया है ? इसकी भी बड़ी आसानी से आप चेक कर सकते हैं। Mahatari vandan yojana ka paisa kaise check kare ?

1. सबसे पहले आप महतारी वंदन योजना के वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाएंगे

2. वेबसाइट में आने के बाद बाएं साइड पर कोने में तीन लाइन दिखाई दे रहा होगा। उस तीन लाइन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें -  मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम 3100 रु धान खरीदी को लेकर देखिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या ? कहा.. 

3. आपको बहुत से ऑप्शन दिखेगा। इस List में दूसरे नम्बर पर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।

4. उसके बाद आपको एक नई पेज पर ले जाएगा।

5. नए पेज में आने के बाद इसमें लिखा है “लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जाँच हेतु पजीकृत मोबाईल नंबर अथवा 12 अंको का आधार कार्ड क्रमांक दर्ज कर प्राप्त कर सकते है।”

6. अब नीचे 3 बॉक्स दिखाई देगा जिसमें किसी एक पर अपना जानकारी भरें। 

1. लाभार्थी क्रमांकः यानी महतारी वंदन योजना के पंजीकृत नम्बर

अथवा (OR)

2. मोबाइल नंबर: यानी महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरते समय जो मोबाईल नम्बर दिए थे। 

अथवा (OR)

3. आधार कार्ड की संख्या : यानी लाभार्थी का अपना आधार नम्बर 

ध्यान रखें – 1. लाभार्थी क्रमांकः 2. मोबाइल नंबर: 3. आधार कार्ड की संख्या, इनमें से किसी एक जानकारी देकर नीचे बॉक्स पर कैप्चा(captcha) को सही से भरें। 

7. उसके बाद नीचे दिए गए SUBMIT सबमिट पर क्लिक करें। 

8. Captcha कैप्चा को भरने के बाद और नीचे सबमिट (submit) का बटन पर Click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। 

9. उस नया पेज में हितग्राहि की पूरी जानकारी दी हुई है। पंजीयन क्रमांक, नाम, पति का नाम, आवेदन दर्ज लेवल, आंगनबाड़ी द्वारा, परियोजना/ सेक्टर/ आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी सत्यापित, द्वारा जांच स्थिति, सुपरवाईजर द्वारा जांच स्थिति

10. अब सबसे नीचे देखेंगे तो भुगतान की स्थिति हरा रंग में लिखा है कि आपको पैसा कौन से तारीख में कितने रुपये (1000 रुपये) और आपका खाता क्रमांक लिखा होगा जिसमें आपको महतारी वंदन योजना का पैसा जारी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें -  महतारी वंदन योजना नया क़िस्त चेक कैसे करें ? पेमेंट स्टेटस के PDF Download कैसे करें ? 

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन महतारी वंदन योजना के पैसा चेक कर सकते हैं। 

महतारी वंदन योजना पैसा चेक कैसे करें ? शॉर्टकट लिंक

महतारी वंदन योजना का पैसा आप कैसे चेक कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी 01 से लेकर 10 पॉइंट पर हम आप लोगों के साथ शेयर कर चुके है। अब इतने सारे प्रक्रिया करने में कई लोगों को परेशानी भी हो सकता है, इसके लिए आप इस shortcut link (शॉर्टकट लिंक) पर क्लिक करके भी महतारी वंदन योजना का पैसा को एक क्लिक पर चेक कर सकते हैं।

Shortcut link शॉर्टकट लिंक – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status 

इस शॉर्टकट लिंक पर जाने के बाद आप लोगों को सिर्फ अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर या पंजीकृत नंबर भरना होगा। और कैप्चा भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। और इस तरह से आप बड़ी आसानी से महतारी वंदन योजना की पैसे को चेक कर सकते हैं। Mahtari vandan yojana payment status. 

इसे भी पढ़ें योजनाओं की ताजा अप्डेट्स 

छत्तीसगढ़ में आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता योजना बड़ी घोषणा..  मिलेगा लाभ जाने विस्तार से..

Google news पर पढ़े योजनाओं की अप्डेट्स

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाओं की ताजा न्यूज़ अप्डेट्स जानकारियां आप लोगों को हमारे Youtube चैनल, Whatsapp चैनल, Telegram चैनल पर भी मिलेगा अभी नीचे के दिये बटन से आप भी जुड़ सकते हैं।


इस Post को आप Share भी कर सकते हैं 👇
error: Content is protected !!